Spread the love

Daily Khabar :

गढ़चिरौली : गढ़चिरौली जिले के मुल्चेरा तालुका के गीताली गांव एक गरीब परिवार का जवान लड़का की पिछले माह चोड़मपल्ली मोड पे सूरजगढ़ के माल वाहक भार वाहन से दुर्घटना में जगे पर मौत होने पर त्रिवेणी कंपनी से महीने भर दौड़ भाग कर मृतक राधाकांत पुलिन मंडल के बच्चे के नाम दो दो लाख एवंग पत्नी के नाम एक लाख पिता के नाम एक लाख रुपए दिया गया !

मूवायेजा दिलाने में माझी जिला परिषद अध्यक्ष अजय कंकडवाल और अखिल भारतीय प्रियंका राहुल फोरम के जिला अध्यक्ष एवंग सोशल मीडिया अध्यक्ष अहरी विधान सभा कांग्रेस कमेटी के गोपाल कविराज का अहम भूमिका रही।।अन्यथा त्रिवेणी कंपनी सहायता राशि देने में आनाकानी करते नजर आ रही थी,त्रिवेणी कंपनी के नजर में आम आदमी की उनके भार वाहन में मौत होने पर केवल 2 से 5 लाख एक आदमी की कीमत हैं,जबकि त्रिवेणी कंपनी के कर्मचारी की दुर्घटना में मौत होने पर एक करोड़ कीमत हैं,मृतक निशिकांत के परिवार एवंग श्रेत्र के जनता ने अजय कंकडवाल एवंग गोपाल कविराज को बधाई देकर धन्यवाद प्रकट किया !

ग्यानेंद्र बिस्वास, प्रतिनिधी गडचिरोली

संजय रामटेके ( सह संपादक )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed