![](https://daily-khabar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-17.38.44_c7aa43f8-576x1024.jpg)
Daily Khabar :
गडचिरोली : मूलचेरा पंचायत समिति अंतर्गत शांतिग्राम ग्राम पंचायत कार्यालय में शासन को ठेंगा दिखाते हुए पक्के मकान धारक बड़े कारोबारी एवंग सरपंच सदस्य के परिवार को पक्के मकान होते हुए भी पीएम आवास का लाभ और जरूरत मंद को अपात्र बनाए जाने खेल चल रही है । गांव के अलावा अन्य गांव में माकन प्लॉट होने के बाद भी पीएम आवास का लाभ सदस्य के परिवार में सभी के पक्के मकान होने के बावजूद पीएम आवास का लाभ ग्राम पंचायत के पियोंन के परिवार में पीएम आवास का लाभ मिलने के बावजूद दुबारा पीएम आवास का लाभ दिया जा रहा हैं। सचिव के जानकारी में होने के बावजूद शासन का दिशाभूल किया जा रह हैं,शांतिग्राम ग्राम पंचाय में।ग्राम पंचायत सदस्य आदित्यनाथ घरामी के द्वारा सभा में खुलेआम धमकी सभी को घर पीएम आवास होने दिया जाए अन्यथा आगे जाकर बाकी के पीएम आवास में हम बाधा डालेंगे,क्योंकि सदस्य आदित्यनाथ घरामी के 4 बेटे के नाम पीएम आवास मंजूर हुई हैं।और सभी पहले से पक्के मकान में रह रहे है।।उधर सरपंच साहिबा के पति के मां के नाम पीएम आवास बनाया गया एक साल पहले अब सरपंच साहिबा के पति के नाम पीएम आवास मंजूर हुई क्या सरपंच साहिबा अपने आस के कच्चे मकान दिखाकर पीएम a आ बनाएंगे ? बहुत s सवाल गरीब आम जनता के मन में हैं।आखिर शासन का दिशाभूल कर ठग बाजी के दंडे में सचिव के द्वारा जानते हुए भी कैसे ठग बाजी का धन्दा किया जा सकता है। जल्द नई सिरे से जांच पक्के मकान धारक के पीएम आवास नामंजूर किया जाए और जरूरत मंद को पीएम आवास दिया जाए। जनता की मांग
ग्यानेंद्र बिस्वास, प्रतिनिधी गडचिरोली