Spread the love

शिक्षा नगरी कोटा राजस्थान में पहली बार 16 फरवरी दिन रविवार 2025 को द पोएट्री क्लब संस्थापक अभिषेक कुमार चौरसिया की ओर से मुशायरा-व-कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें देश के प्रसिद्ध शायर व कवि कुशल दौनेरिया,राहुल जैन, इशिका चंदेलिया, सुमन आजाद, ऋषभ शर्मा, अमन मिश्रा अनंत, जाह्नवी सहगल, हरिओम चौरसिया, सुधीर यादव, अपर्णा जायसवाल, डॉ सूर्य प्रताप राव रेपल्ली (रायपुर छत्तीसगढ़)  शुभम पांडे महाराज, प्रखर शुक्ला, नितेश शर्मा, मयंक कन्हैया, उज्जवल वाणी, रोशन राय, प्रदीप
त्रिपाठी, रागनी झा धृति आदि अपना तशरीफ ला रहे हैं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री संदीप शर्मा विधायक कोटा दक्षिण और श्री राकेश जैन जिला अध्यक्ष भाजपा कोटा रहेंगे।  चौरसिया जी के द्वारा उभरते हुए लेखकों और कलाकारों को मुशायरा-व-कवि सम्मेलन में अपनी प्रस्तुति का अवसर दिया जाता रहा है।
द पोएट्री क्लब कोटा राजस्थान के द्वारा प्रस्तुति देने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किए गए कवियों में छत्तीसगढ़ के रायपुर से नए उभरते हुए कवि  डॉ. सूर्य प्रताप राव रेपल्ली को भी अपने प्रस्तुति देने हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, वर्तमान में डॉ. सूर्य प्रताप राव रेपल्ली मुंबई में निवासरत हैं और सूर्य प्रताप राव रेपल्ली की रचनाएँ श्रृंगार रस और समाज के ज्वलंत मुद्दों पर कटाक्ष से भरी रचनाएँ होती हैं। जो लोगों को मनोरंजन के साथ साथ सोचने पर भी मजबूर कर देती हैं।

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *