Spread the love

आर्य युवा केंद्र द्वारा आयोजित आदिवासी जनजाति महोत्सव के नाम से आदिवासी महिलाओं के साथ स्टॉल लगाने,न, देना का फर्जीवाड़ा
भिलाई में महात्मा गांधी कला मंदिर में तीन दिवसी आदिवासी जनजाति महोत्सव 3,4,5 फरवरी को आयोजन आयोजन प्रारंभ है इस आयोजन में आदिवासी महिला समूह को शामिल नहीं किया गया जबकि आदिवासी जनजाति महोत्सव नाम देकर भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय को अंधेरे में रखकर आदिवासी जनजाति महोत्सव का नाम देकर आदिवासी महिलाओं का छत्तीसगढ़ में अपन आर्य युवा केंद्र के आयोजन अध्यक्ष पुशेष आर्य ने किया है
इसका खुलासा पूर्व छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने देते हुए बताया कि मुझे पहले आवेदन का अध्यक्ष संयोजक बनाया फिर बाद में मैं पुराने 2023 को रायपुर में आयोजित आदिवासी जनजाति महोत्सव के बकाया बिल होटल का टेंट का खाना बनाने वाली कैटरिंग का और अन्य लोगों का लगभग 6 से 8 लाख रुपया मांगा तो उन्होंने मुझे बिना किसी कारण पूछे आर्य युवा केंद्र छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष हटा दिया जबकि मेरे ही नाम से नवंबर महीने में बीएसपी के इस्पात भवन में जाकर महात्मा गांधी कला मंदिर आयोजन के लिए आरक्षित करवाया जिसका 175000 हमने जमा किया और हमें ही उसे कार्यक्रम से दूर रखा गया ईस प्रकार
पुशेष आर्य द्वारा दिल्ली से आकर यहां पर महिला स्वयं सहायता समूह में दो भाग करवा दिए किस प्रकार आयोजन का नियोजन भी बराबर नहीं कर पाए जिस कारण यहां पर दूर-दूर से महिलाएं आई हुई है कोई भीड़ नहीं कोई प्रचार नहीं कोई बिक्री भी नहीं हो रही है
आर्य युवा केंद्र का यह आयोजन नाच गाना के भेद चढ गया
12 से 15 महिलाओं का पंजीयन होने के बाद भी रसीद 63720 का खुद आ रही युवा केंद्र द्वारा देने के बाद भी उन्हें स्टॉल लगाने से वंचित किया गया किस प्रकार अनेक विवादों के मध्य यह आयोजन भिलाई में चल रहा है महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ऐसे आयोजन से अपनी दूरी बनाए हुए हैं

इस आयोजन से आयोजनों ने कहा था कि महिला सशक्ति के लिए अनेक प्रशिक्षण होंगे यहां पर किसी प्रकार का कोई बैंक वाला कोई जिला महिला बाल विकास विभाग से समाज कल्याण से कोई अधिकारी दिखाई नहीं दिया ऊपर से आचार संहिता भी लगी हुई है और आमजन भी इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखें
तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन भी कई स्थानों में बहुनी तकनीक हुई जिस कारण दुर दराज से जो महिलाएं स्वयं सहायता समूह की अपने उत्पादन लेकर आई वह बहुत निराशा हुई उनके आने जाने का किराया तक नहीं निकल पाएगा पता चला है कि आयोजक द्वारा ने किसी प्रकार का अच्छा प्रचार नहीं किया सिर्फ चौक में अपने फोटो टांग दिए प्रचार होता तो जरूर रिस्पांस मिलता इस आयोजन को

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *