
Daily Khabar :
गडचिरोली : गडचिरोली के मूलचेरा पंचायत समिति अंतर्गत शांतिग्राम ग्राम पंचायत कार्यालय में सरपंच सचिव सदस्य के द्वारा पक्के मकान धारक सरपंच सदस्य रोजगार सेवक एवंग उनके हितसंभंधित के पक्के मकान होने के बावजूद परिवार को पीएम आवास का लाभ दिया गया,पिछले 45 वर्षों से बड़े बड़े पक्के मकान में रहकर भी माझी सरपंच एवंग तत्कालीन सदस्यों के परिवार को पीएम आवास के पहली किस्त दिया गया,बीते साल सरपंच के माता के नाम पीएम आवास दिया गया,इस वर्ष सरपंच के पति के नाम आवास दिया गया,गीताली के सुविंदु मित्र नामक व्यक्ति के परिवार में पहले भी पीएम आवास का लाभ दिया गया,साथ ही शासन से सब्सिडी पर लाखों का लाभ लेकर जिला धिकारी के बिना आदेश के खेत पर सब्सिडी के लोन लेकर बड़े पक्के मकान बनाया गया,उसे भी पीएम आवास का लाभ दिया जा रह हैं,कई परिवार वैसे हैं जिन्हें 10 साल पहले यू के पति के नाम आवास का लाभ दिया गया,उन्हें अब पत्नी के नाम पीएम आवास का लाभ दुबारा दिया गया,कई लाभार्थी वैसे हैं जिन्होंने पहले से बनी पक्के मकान के ऊपर ही अपने पीएम आवास बनाकर शासन का लाभ लिया,शांतिग्राम ग्राम पंचायत कार्यालय में सचिव सदस्य सरपंच के साठ गांठ से सरपंच सदस्य एवंग उनके हितसंभंधित के पक्के मकान होते हुए भीं सालो से कच्चे मकान का टैक्स देकर नमूना 8 कच्चे मकान का दिखाकर शासन के साथ ठग बाजी का खेल खेला जा रहा हैं।जबकि किसी के पास कच्चे मकान हैं ही नहीं,बिना कच्चे मकान के सचिव के द्वारा कैसे नमूना 8 पर कच्चा मकान दिखाकर दिशाभूल ठग बाजी का खेल खेला जा रहा हैं।आखिर सचिव जानबूझकर लिखित शिकायत के बाद भी नमूना 8 पर कच्चे आवास के जगह पक्के मकान क्यों नहीं दर्ज करते? आखिर सचिव किन परिवार का लाभ देने का आदेश पालन कर शासन के साथ ठग बाजी कर रहे हैं? सचिव पर कारवाही होती चाहिए या नहीं? शासन के पास क्या वैसे सचिव पर कारवाही करने का नियम हैं या नहीं ? जनता जानना चाहती हैं? आखिर क्यों वैसे सरपंच सचिव पर कारवाही नहीं होती? आखिर सचिव का सरपंच सदस्य के साथ मिलकर आम जनता के साथ ठग बाजी क्यों कर रही हैं? टैक्स चोरी पर कारवाही करने का नियम हैं या नहीं? जिला धिकारी साहेब अगर पीएम आवास के ठग बाज कारनामे पर जांच के आदेश दे सकती है। तो सचिव सरपंच के बाकी ठग बाज धंधे पर भी उनपर कारवाही करने चाहिए जनता की मांग !
ग्यानेंद्र बिस्वास, प्रतिनिधी गडचिरोली