Spread the love

दिनांक 7 अगस्त 25 को नामनेर बाजार कमेटी, आगरा द्वारा आयोजित होने वाले श्रीकृष्ण लड्डू गोपाल जन्माष्टमी महोत्सव के पोस्टर का भव्य विमोचन किया गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा साझा की गई।

हमें यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि इस वर्ष 16-17 अगस्त 2025 को भगवान श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन नामनेर चौराहे, आगरा पर किया जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण को गर्ग ऋषि द्वारा प्रथम बासुदेव नाम से अभिषिक्त किया गया था, और उसी पावन स्मृति में यह आयोजन वर्षों से अनवरत रूप से किया जा रहा है।

महोत्सव के मुख्य आकर्षण होंगे:

  • आकर्षक एवं आध्यात्मिक झांकियां
  • दिव्य फूल बंगला
  • पारंपरिक छप्पन भोग
  • बच्चों हेतु विशेष झूले व मनोरंजन केंद्र
  • रंग-बिरंगी विद्युत सजावट
  • भक्ति रस से सराबोर साउंड सिस्टम एवं संगीत

यह मेला उत्तर भारत की प्रसिद्ध राम बारात की भांति, आगरा नगर का एक महत्वपूर्ण एवं विशाल धार्मिक उत्सव बन चुका है, जिसे हर वर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन हेतु पधारते हैं।

हम नामनेर बाजार कमेटी की ओर से आगरावासियों एवं समस्त सनातन प्रेमियों से सादर आग्रह करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में इस दिव्य महोत्सव में पधारें, भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
बंटी बघेल (मेला संयोजक एवं उपाध्यक्ष, नामनेर बाजार कमेटी),
राजेश गोयल, रघुनाथ यादव, अरुण अग्रवाल, सतेन्द्र कुमार अग्रवाल,
रानू बघेल, बंटा बघेल, नितिन बंसल, कुशलपाल बघेल,
गप्पू पंडित, दीप बघेल, रोविन बघेल, कनिक लवानिया आदि।


मेला संयोजक
बंटी बघेल
उपाध्यक्ष, नामनेर बाजार कमेटी, आगरा

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *