
आगरा:
दिनांक 14 अगस्त 2025 को पंखुड़ी ग्रुप द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चौथा सावन महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष आयोजन में हरियाली तीज, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे धार्मिक एवं राष्ट्रीय पर्वों का रंगारंग संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम में पंखुड़ी ग्रुप की सदस्याओं ने पारंपरिक परिधानों में सजधज कर सांस्कृतिक व देशभक्ति गीतों पर समूह नृत्य और एकल नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। मंच संचालन डॉ. आशा जी ने किया, जबकि कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती अनुराधा गर्ग और सह-संयोजक नेहा राठौर रहीं।
इस अवसर पर संध्या सिंह, ममता सागर, पुष्पा अहिरवार, पुष्पा देवी, साधना, वितोष, पूनम, मंजू, आकांक्षा, कंचन, सपना, अर्चना, संगीता, प्रतिभा, दीक्षा, प्रीति, सपना, रेखा वर्मा और कृष्णा उपाध्याय ने अपनी स्व-रचित कविताओं के माध्यम से देशभक्ति और सावन की भावनाओं को सुंदर शब्दों में पिरोया।
पंखुड़ी ग्रुप का यह बहुपर्वीय आयोजन न केवल सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बना बल्कि महिलाओं की सृजनात्मकता और समाजिक जुड़ाव का भी शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।