
आगरा : 17 अगस्त 2025 को श्री कृष्णा लड्डू गोपाल जन्मोत्सव के उपलक्ष में नामनेर में दो दिवसीय भव्य मेले का समापन माननीय सांसद श्री एस.पी. सिंह बघेल जी के द्वारा किया गया किया गया मेले झांकियां लगाने वाले, साउंड सिस्टम वाले और लाइट का कार्य करने वालो को अपने हाथों से उपहार देकर उनका सम्मान किया l यह ऐतिहासिक मेला अपनी संस्कृति एवं भव्यता को संजोय हुए है l आज मेले में कल की ही भांति भिन्न-भिन्न स्वचालित मनमोहक झांकियां, हनुमान मंदिर पर छप्पन भोग एवं फूल बंगला लोगों मे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे, इस मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आकर मनमोहक झाकियों, फूल बंगले, छप्पन भोग एवं झूलों का आनंद लेते हैं यह मेला नामनेर बाजार कमेटी के उपाध्यक्ष एवं मेला संयोजक बन्टी बघेल , रघुनाथ यादव,
अरुण अग्रवाल ,रानू बघेल, सतेन्द्रअग्रवाल ,बंटा बघेल, कुशल बघेल, गप्पू पंडित, , नितिन अग्रवाल के द्वारा संचालित किया जाता है | यह ऐतिहासिक मेला विगत 48 वर्षों से लगाया जा रहा है l इस मेले की शुरुआत एक झांकी के साथ की गई थी जो कि अब दिव्य एवं भव्य रूप ले चुका है और मेले में आज नए-नए झांकियां का प्रदर्शन किया गया जिसको देखने के लिए लाखों की संख्या में भक्तगण शाम से ही आने लगे।
