
ACN न्यूज़ के संवाददाता शैलेंद्र खरे की माताजी श्रीमती सुशीला खरे का निधन 19 सितम्बर, 2025 की सुबह 8.00 बजे उपचार के दौरान भिलाई के स्पर्श हॉस्पिटल में हो गया. समता कॉलोनी, इंदिरा नगर चरोदा डी मार्ट भिलाई निवासी बीएल खरे की धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला खरे की उम्र 75 वर्ष की थी. उनका अंतिम संस्कार 20 सितम्बर, 2025 को उनके निवास से 12.00 बजे चरोदा मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी.
डेली खबर परिवार विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है |