Spread the love

सुपेला थाना अंतर्गत उत्तर गंगोत्री में स्थित एक्वा स्पा में महिला पुलिस स्टाफ एम सुपेला स्टाफ की मौजूदगी में पुलिस ने रेड की कार्यवाही की | मौके पर एक महिला आपत्तिजनक सामान लेकर पीछे के दरवाजे से फरार हो गई | पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मौके से मुकेश से महिला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चार युवक और 6 लड़कियाँ मौजूद थी,लेकिन किसी तरह की कोई भी आपत्तिजनक स्थिति नहीं होने के कारण सभी को छोड़ दिया गया और पुलिस बैरंग लौट आई| महिला पुलिस अधिकारी मैडम तवर ने बतलाया कि स्पा सेंटर का मैनेजर दीपक और मालिक लोकेश सेन है | मौके पर मैनेजर उपस्थित था किंतु मलिक उपस्थित नहीं था | मैनेजर दीपक पुलिस महिला अधिकारियों से उलझ कर वाद विवाद कर रहा था कि मेरे यहां कोई भी गलत काम नहीं होता है |एडिशनल एसपी पद्म श्री तंवर, डीएसपी भारती मरकाम एवं सुपेला थाना का महिला एवं पुरुष स्टाफ मौजूद था |

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *