Spread the love

प्रेस रिपोर्ट
स्थान: वैशाली, बिहार
पसमांदा समाज सेवक डॉ. मोहम्मद हुसैन अंसारी साहब का इंतक़ाल — इरफान जामियावाला ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि 🤲

वैशाली ज़िले के महुआ प्रखंड अंतर्गत डोगरा थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रसिद्ध पसमांदा समाज सेवक डॉ. मोहम्मद हुसैन अंसारी साहब का इंतक़ाल हो गया। “इन्ना लिल्लाहि वा इन्ना इलैहि राजिऊन।”
डॉ. हुसैन अंसारी अपने क्षेत्र में गरीबों और वंचितों की सेवा के लिए जाने जाते थे। उन्होंने जीवनभर शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक एकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया।
उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए बिहार के प्रसिद्ध समाजसेवक एवं डॉक्टर अब्दुल रज़ाक अंसारी ट्रस्ट, सिंघाड़ा (वैशाली) के अध्यक्ष तथा ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ (AIPMM) के नेता इरफान जामियावाला ने कहा
“डॉ. मोहम्मद हुसैन अंसारी साहब का जाना पसमांदा समाज के लिए एक बड़ी क्षति है। वे हमेशा इंसानियत और समाजसेवा के प्रतीक रहे। अल्लाह तआला उन्हें जन्नत-उल-फिरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए और उनके परिवार को सब्र व हिम्मत दे।”
इरफान जामियावाला ने कहा कि डॉ. हुसैन अंसारी की सामाजिक विरासत को आगे बढ़ाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इरफान जामियावाला
(All India Pasmanda Muslim Mahaaz — AIPMM)
(Dr. Abdul Razzaq Ansari Trust, Singhada, Vaishali)

Mohammad Irfan MAHARASHTRA (HEAD)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *