Spread the love

दिल्ली / हिन्दी सिनेमा में 28 नवम्बर 2025 को एक ऐसी फिल्म दस्तक देने जा रही है जो महिलाओं के जीवन के एक अनकहे अध्याय को नई संवेदनशीलता और गरिमा के साथ प्रस्तुत करेगी।” मी नो पोज मी प्ले ” लेखक मनोज कुमार शर्मा की चर्चित पुस्तक पर आधारित एक प्रेरणादायक फिल्म है जिसे निर्देशक समर के. मुखर्जी ने निर्देशित किया है।मनोज की इस बेस्टसेलर किताब को अमेजन पर 4.6 स्टार रेटिंग मिली है। मी नो पोज मी प्ले किताब के लेखक मनोज ने बताया की मेनोपॉज कोई अंत नहीं बल्कि स्वयं को एक नए रूप में पहचानने का अवसर है।फिल्म इसी सोच को पर्दे पर जीवन्त करती है। निर्देशक समर के. मुखर्जी के अनुसार समाज जिस पल को रुकने का नाम देता है वही पल असल में एक नई शुरुआत होती है और यह फिल्म उसी शुरुआत का जश्न है।फिल्म में काम्या पंजाबी, दीपशिखा नागपाल और मनोज कुमार शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे जबकि अमन वर्मा, करण सिंह छाबड़ा, एवं एमी मिसोब्बाह सहायक भूमिकाओं में दिखाई देंगे।डांस आइकन सुधा चन्द्रन फिल्म में एक शक्तिशाली किरदार निभा रही हैं।फिल्म के शीर्षक गीत को प्रसिद्ध गायिका उषा उथुप ने अपनी दमदार आवाज दी है।फिल्म की कहानी और पटकथा मनोज कुमार शर्मा और शकील कुरैशी ने मिलकर लिखी है। देशभर के स्कूल, कॉलेज, एनजीओ एवं कॉर्पोरेट संस्थान मेनोपॉज पर अवेयरनेस वर्कशॉप्स आयोजित कर रहे हैं।विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी पहल महिलाओं में तनाव और अकेलेपन को कम करने में मदद करेंगी।गौरतलब है कि भारत में पहली बार मेनोपॉज जैसे विषय पर इतनी बड़ी हिन्दी फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म समीक्षकों के अनुसार मी नो पोज मी प्ले केवल एक फिल्म नहीं बल्कि महिलाओं की आत्म-अभिव्यक्ति और आत्म-सशक्तिकरण का आन्दोलन है। फिल्म का वैश्विक प्रीमियर 28 नवम्बर 2025 को होने जा रहा है तथा इसे पहले से ही भारत की सबसे प्रगतिशील और सशक्त फिल्मों में से एक माना जा रहा है।

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *