Spread the love

भिलाई, 15 नवंबर

तीन दिवसीय आयोजन को लेकर छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह

भिलाई। एसएसपीयू व एसएसटीसी केम्पस में तीन दिवसीय 18,19 व 20 नवम्बर समविद 2025 टेक्नो कल्चरल फेस्ट का आयोजन हो रहा है। जिसमें पूरे देश भर से 270 टीमें आ रही है। 110 लोगों का इस कार्यक्रम में सलेक्शन कर लिया गया है। प्रोफेसर ममता गजभिये एवं सिद्धार्थ चौबे ने संयुक्त रुप से पत्रवार्ता में बताया कि ये आयोजन समविद हमारे कॉलेज में 2012 से शुरुआत की गई थी। जो आज तक लगातार जारी है। कोरोनो काल मे स्थगित हुआ था कार्यक्रम और उसके बाद से यह कार्यक्रम लगातार हो रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ राज्य के तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब के मुख्य अतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव करेंगे। कल्चरल एक्टीविटी के अलावा हैंकीथोन का भी आयोजन किया जा रहा है। यूएस कंट्री से जज ऑनलाईन इसका जज करेंगे। आईआईटी और माइक्रोसॉफ्ट के टीचर भी जज के रुप में अपने परिणाम देंगे। आर्टीफिशियल एवं एआई पर हमारा इस कार्यक्रम पर फोकस रहेगा। युवा स्टार्टअप पर ज्यादा ध्यान दे और अपनी प्रतिभाओं को निखार पाए इसलिए समविद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 20 नवंबर को इसका समापन होगा। जिसमें मुंबई के सिंगर देव नेगी शामिल होंगे। सुरक्षा के लिए हमने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग से आग्रह किया है कि तीन दिवसीय आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था के लिए बल उपलब्ध कराएं। आयोजकों ने आगे बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब वे हमारे कॉलेज के 2012 के एलुमिनी और छात्र है। आयोजन को लेकर छात्र-छात्राएं बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहे है।

Oplus_131072
Oplus_131072
Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *