
भिलाई नगर,दि. 15 नवम्बर 2025
• परमेश्वरी भवन, प्रगति नगर रिसाली में “बाल दिवस एवं सम्मान समारोह” का आयोजन हर्षोल्लास से संपन्न हुआ : 55 मेडल जीतने वाले बच्चे हुए सम्मानित
• बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, संवेदना, अनुशासन और कर्तव्य बोध जगाकर उन्हें श्रेष्ठ नागरिक बनाएं : घनश्याम देवांगन
भिलाई। बाल दिवस के अवसर पर परमेश्वरी भवन, प्रगति नगर रिसाली में “बाल दिवस एवं सम्मान समारोह” का आयोजन हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। इस विशेष आयोजन में बड़े-बुजुर्गों ने बच्चों को प्यार किया, दुलराया और आशीर्वाद दिया तथा कराते प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले बच्चों को तिलक लगाकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा पं. जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। समारोह के मुख्य अतिथि देवांगन जन कल्याण समिति एवं भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू का स्मरण कर उनके योगदान को रेखांकित किया और कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उनमें शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, संवेदना, अनुशासन और कर्तव्य बोध जगाकर उन्हें श्रेष्ठ नागरिक बनाएं। उन्होंने कहा कि नई और पुरानी पीढ़ियों के बीच श्रेष्ठ संवाद एवं अच्छा आचरण स्थापित कर जनरेशन गैप कम कर सकते हैं। इससे परिवार और समाज सशक्त बनता है और खुशहाली आती है। बुजुर्गों का अनुभव, बच्चों और युवाओं का उत्साह मिलकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं। उन्होंने सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समारोह में मार्शल आर्ट के बच्चों ने सेल्फ-डिफेंस पर आधारित आकर्षक दांव-पेंच का प्रदर्शन किया, जिसे सभी ने सराहा।
इस अवसर पर अभिषेक स्पोर्ट्स एवं मार्शल आर्ट एकेडमी के डायरेक्टर एवं प्रशिक्षक सेंसाई अभिषेक कुमार के नेतृत्व में बच्चों के द्वारा फोनिक्स गीतों रियो कराते डू एसोसिएशन इंडिया द्वारा आयोजित ओपन नेशनल कराते चैम्पियनशिप 2025 प्रतियोगिता में 16 गोल्ड, 19 सिल्वर एवं 20 ब्रांज मेडल सहित कुल 55 मेडल जीतने वाले बच्चों का सम्मान किया गया। मेडल विजेता बच्चों में मायरा बघेल, सुप्रिया साहू, भार्गवी, खुशांत वर्मा, अभ्युदय प्रसाद, उत्कर्ष सिंह, माहिर प्रकाश, कुशाग्र वर्मा, अनिक सहा, काव्य वर्मा, अमन सिंह, रिमझिम, अथर्व दुबे, अनंत तिवारी, निहारा जोशी, लक्षित वर्मा, अद्विका, मौली साहू, दीक्षा पाटिल, शौर्य चंद्र, आदित्य रंजन, भव्य वर्मा, आकृति आनंद, आशुतोष त्रिपाठी, प्रथमेश गांधी, मिहिर प्रकाश, कनिका वर्मा, कलश, इशिता वर्मा, प्रतिष्ठा तिवारी, अनुभव सिंह का समारोह में सम्मान किया गया।
प्रतियोगिता में काता और कुमीते दोनों केटेगरी में डबल गोल्ड मेडल जीतने का गौरव हासिल करने वाली निहारा जोशी 12 वर्ष, दीक्षा पाटिल 13 वर्ष एवं मायरा बघेल 7 वर्ष का विशेष सम्मान किया गया।
इस अवसर पर बच्चों के साथ उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए जोरदार करतल ध्वनियों से मेडल विजेताओं का उत्साह वर्धन किया।