

निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ में कराए जा रहे SIR के संदर्भ में भिलाई नगर के समस्त सम्मानित कांग्रेस के नेता, पदाधिकारी एवं BLA साथियों के साथ बैठक कर SIR के संदर्भ के जानकारी साझा की और बूथ स्तर पर पूरी जागरूकता के साथ काम करने उन्हें प्रेरित किया।
मतदान हर मतदाता का अधिकार है, आइए इस अधिकार को सुरक्षित और अक्षुण्ण रखें। यह आयोजन सेक्टर 5 मार्केट में किया गया.