Spread the love

भिलाई, 17 नवंबर 2025

  • परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में सात दिवसीय निःशुल्क विशेष योग शिविर का हुआ शुभारंभ : विशेषज्ञ दे रहे प्रशिक्षण
  • योग भारतीय संस्कृति की अद्भुत धरोहर है। इसे अपनाकर जीवन को निरोगी एवं खुशहाल बनाएं : घनश्याम देवांगन

भिलाई। परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में सात दिवसीय निःशुल्क विशेष योग शिविर का शुभारंभ देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, मुख्य योग प्रशिक्षक आर. आर. खन्ना, नरेंद्र पटेल, आर. पी. शर्मा की विशेष उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अपने उद्बोधन में अध्यक्ष घनश्याम देवांगन ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अद्भुत धरोहर है, जो तन-मन को स्वस्थ एवं निरोग रखते हुए जीवन में नई ऊर्जा का संचार करती है। योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर अपने जीवन को निरोगी एवं खुशहाल बना सकते हैं। उन्होंने शिविर के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।
सात दिनों तक चलने वाले योग शिविर में डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, किडनी, हृदय रोग, वात रोग, माइग्रेन, अस्थमा, साईटिका आदि रोगों का ईलाज योग एवं प्राणायाम के जरिए करने हेतु विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया जा रहा है। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही महिला, पुरूष सहित सभी उम्र के लोग भाग ले रहे हैं। योग प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 7.30 बजे तक परमेश्वरी भवन प्रांगण में आयोजित हो रहा है। शिविर के शुभारंभ अवसर पर देवांगन जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेंद्र देवांगन, भवन प्रभारी सत्यपाल देवांगन, मुख्य योग प्रशिक्षक आर. आर. खन्ना, नरेन्द्र पटेल, आर. पी. शर्मा आदि सहित योग सीखने वाले लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे

Oplus_131072
Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *