Spread the love

भिलाई 18-11-2025

Oplus_131072
Oplus_131072

• जागरूकता, सतर्कता, सत्यापन और संयम ही साइबर सुरक्षा के प्रमुख आधार हैं : एसएसपी विजय अग्रवाल

• डिजिटल युग में सतर्कता ही सुरक्षा है। अपरिचित लिंक, ओटीपी और बैंक कॉल पर कभी भरोसा न करें : विशेषज्ञ डॉ. संकल्प राय

भिलाई। भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के तत्वावधान में सियान सदन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिलाई में मंगलवार को बुजुर्गों एवं आम नागरिकों के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का सफल आयोजन संपन्न हुआ। कार्यशाला में बढ़ते साइबर अपराधों, ऑनलाइन ठगी, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया फेक प्रोफाइल और डेटा सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यशाला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने की। हेल्पेज इंडिया के राज्य प्रमुख शुभांकर बिस्वास, साइबर विशेषज्ञ डॉ संकल्प राय विशेष रूप से उपस्थित थे। भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को साइबर ठगी एवं धोखाधड़ी के खिलाफ दुर्ग जिले में व्यापक जनजागरण अभियान चलाने के लिए शाल, श्रीफल एवं अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्हें महासंघ की पत्रिका सियान पथ की प्रति भी भेंट की गई।

मुख्य अतिथि एसएसपी श्री अग्रवाल ने कहा कि “ जागरूकता, सतर्कता, सत्यापन और संयम ही साइबर सुरक्षा के प्रमुख आधार हैं।” उन्होंने साइबर फ्राड से बचने के उपाय बताए। उन्होंने सभी नागरिकों से साइबर प्रहरी ऐप से जुड़ने की अपील की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए घनश्याम देवांगन ने बुजुर्गों के साथ बढ़ते साइबर ठगी के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बुजुर्ग अनजान लोगों के किसी भी तरह के लालच एवं बहकावे में न आवें और आनलाईन लेन-देन में विशेष सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यशाला के आयोजन से लोगों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती है और साइबर ठगी एवं धोखाधड़ी से बचाव होता है।

विशेष अतिथि शुभांकर बिस्वास ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्पेज इंडिया की ओर से टेली मेडिसिन की सुविधा भिलाई-दुर्ग में शुरू करने की घोषणा की।

मुख्य वक्ता साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ संकल्प राय ने बताया कि मोबाइल पर आने वाले अज्ञात लिंक, क्यूआर कोड, नकली कस्टमर केयर कॉल, फर्जी ऐप, ओटीपी मांगने वाले संदेश, भाग्यशाली लाटरी निकलने का लालच देना एवं डिजिटल अरेस्ट की धमकी देना आजकल साइबर अपराध का सबसे बड़ा माध्यम बन चुके हैं। उन्होंने साइबर फ्राड से बचने हेतु

नागरिकों को निम्नलिखित विशेष सावधानियां बरतने की सलाह दी –

• किसी को भी ओटीपी, पासवर्ड या पिन न बताएं

• अनजान नंबर से आए लिंक या क्यूआर कोड कभी न खोलें

• लोकलुभावन आफर से सावधान रहें

• सोशल मीडिया एवं ई-मेल की गोपनीयता सेटिंग्स मजबूत रखें

• पासवर्ड नियमित रूप से बदलते रहें और दो-स्तरीय सुरक्षा सक्रिय रखें

• किसी भी संदेहास्पद गतिविधि पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करें

इस अवसर पर गायक जोसफ एवं भरत लाल मोगरे ने कार्यशाला में सुमधुर गीत गाकर समां बांधा और वाहवाही लूटी। कार्यशाला में स्थानीय पार्षद प्रदीप सेन, महासंघ के कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, शिवप्रसाद साहू, डॉ के.एल. विश्वकर्मा, एस. आर. प्रसाद, अनंतराम वर्मा, सी.डी. मानिकपुरी, दुबेलाल सेन, धानेश्वर निर्मल, एस के नंदी, के .बी.गुजर, डॉ ओ.पी. शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, मंगलूराम देवांगन, ओमप्रकाश साहू, भरतलाल मोगरे, हुकुमचंद जैन, कपिल देव शाह, मुकेश कुमार, छाया विश्वकर्मा, शैलजा वार्ष्णेय, शोभा गुजर, तृप्ति नंदी, लावन्या डे, मंदा वासनकर, प्रतीक्षा मुखर्जी, सुरेखा, तारा विश्वकर्मा, शीला मोहनन आदि सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत उपयोगी और समय की मांग बताया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अंत में दिनेश कुमार गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *