Spread the love

BREAKING:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पुलिस अभिरक्षा में आरोपी के फरार होने के मामले में जामुल थाना में तैनात प्रधान आरक्षक एवं दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से लाइन नोटिस की जाने के आदेश जारी किए जानकारी के अनुसार थाना जामुल के अपराध क्रमांक 918/2025 धारा 85, 115 (2) बीएनएस के आरोपी हेमन्त अग्रवाल जामुल पुलिस की अभिरक्षा से 21.11.2025 फरार होने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने प्रथम दृष्टया निम्नांकित कर्मचारियों की कर्तव्य के प्रति लापरवाही पाए जाने से तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश पर्यन्त रक्षित केन्द्र दुर्ग में सम्बद्ध किया जाता है
प्रआर0 383 दिनेश कुमार,
*आर0 1314 रत्नेश कुमार शुक्ला,आर0 1359 चेतमान *गुरूंग को लाइन अटैच कर* दिया है

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *