Spread the love

Oplus_131072
Oplus_131072

भिलाई,

सेक्टर 5 स्थित अपने निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दुर्ग संसदीय लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा कि कोरबा जिले के पाली क्षेत्र की रहने वाली कु. संजू देवी यादव जो कि ईरान की राजधानी तेहरान में     आयोजित कबड्डी खेल  में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं हैं. इनके कोच अनुज प्रताप सिंह ने इनको प्रारंभिक चरण से प्रशिक्षण दिया. कुमारी संजू देवी यादव कोरबा के ग्राम बेलाकछार की निवासी हैं. यह जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है. ग्रामीण प्रतियोगिताओं में यह बच्ची भाग लेती थी जहां इसके खेल को देखकर इसके कोच अनुज प्रताप सिंह ने इसकी प्रतिभा को और तराशा. इस बच्ची को निशुल्क प्रशिक्षण एवं आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई गई. ग्रामीण खिलाड़ी संजू देवी का सफर, भारतीय खिलाड़ी संजू देवी के लिए प्रारंभ हुआ. उनकी उपलब्धियां इस प्रकार रहीं, राज्य सीनियर चैम्पियनशिप 23-24 गौरेला पेंड्रा मरवाही विजेता, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 23 – 24 हरियाणा प्रतिनिधित्व, ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी चैंपियनशिप, 23-24,पश्चिम बंगाल कांस्य पदक, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी चैंपियनशिप 23-24 प्रतिनिधित्व, ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी चैंपियनशिप 24-25 रायपुर काँस्य पदक, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी चैंपियनशिप 24-25 पंजाब प्रतिनिधित्व एवं खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स हेतु क्वालीफाई, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में अपना परचम लहराया है. आज इस बच्ची को खेल मंत्री एवं डिप्टी सीएम अरुण साव ने छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत बघेल, राम कुमार धनकर, प्रदीप मिश्रा, मिथिलेश, राष्ट्रीय खिलाडी प्रियंका सिंह की उपस्थिति में कुमारी संजू देवी यादव को सम्मानित किया गया. सांसद श्री बघेल ने आगे बतलाया कि कबड्डी खिलाड़ी संजू ने भारत एवं छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खिलाड़ियों को लेकर खेलो इंडिया मुहिम चला रहे हैं. सांसद खेल महोत्सव हो रहे हैं. हम राज्य सरकार से मांग करेंगे कि इस कबड्डी खिलाड़ी को खेल के साथ-साथ रोजगार के क्षेत्र में भी यह प्रतिनिधित्व करे जिस प्रकार पुलिस विभाग में खिलाड़ी सबा अंजुम ने पुलिस विभाग में आकर सेवा का कार्य किया है, ठीक उसी प्रकार कुमारी संजू यादव भी पुलिस मैप में मैं आकर जनता की सेवा करें. उधर कुमारी संजू यादव ने कहा कि उनकी बचपन से रुचि कबड्डी के क्षेत्र में रही है, वह किसान एवं मजदूर परिवार से तालुकात रखती है. उन्होंने अपने खेतों में बैलों के माध्यम से नागर भी जोता है. यह वर्ल्ड कप एवं एशिया कप प्रो कबड्डी में मेरे द्वारा जीत गया है, उसके लिए मैं कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत बघेल एवं मेरे कोच अनुज प्रताप सिंह का हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ. मैं भविष्य में स्पोर्ट्स कोटे में छत्तीसगढ़ राज्य में भर्ती होकर कबड्डी खेल के नये खिलाडियों को प्रशिक्षण देकर देश एवं राज्य का नाम रौशन करुँगी.

कबड्डी खिलाड़ी संजू यादव का सम्मान संसद के अतिरिक्त भाजपा महिला जिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक, गौरी भैया आज पास चरोदा के नेता गौरी भैया, मिथिलेश यादव  ने भी इन्हें बुके देकर सम्मानित किया.

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *