Spread the love
Oplus_131072

*पंजीयन विभाग ने एक साल मे दिए छह झटके*

*आम आदमी का जमीन और घर खरीदना हुआ महंगा*

भिलाई।जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के प्रवक्ता जावेद खान ने पंजीयन विभाग के माध्यम से छग की जनता को लूटने की लगातार कोशिश मे लगी विष्णु देव साय सरकार ‌की कार्यशैली को उजागर करते हुए कहा है कि

सन 2024 मे प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनने के बाद से प्रदेश के वित्त एंव पंजीयन विभाग के मंत्री ओ पी चौधरी ने पंजीयन विभाग के माध्यम से अब तक छह जबरदस्त झटके दिए है प्रदेश की जनता को

1/ 31 मार्च 2024 के बाद से पूर्व की भूपेश बघेल सरकार द्वारा कलेक्टर गाइड लाइन मुल्य मे जो तीस प्रतिशत की छूट दी जा रही थी उसे खत्म कर दिया जिस से स्टाम्प ड्यूटी महंगी हो गई।

2/ आवास के लिए पंजीयन शुल्क को चार प्रतिशत कर दिया जिस से आवास की रजिस्ट्री महंगी हो गई।

3/ पंजीयन विभाग द्वारा लाचार मरीज व्यक्तियों के लिए होम विजिट की दर जो पूर्व मे बारह सौ रूपए की पर्ची कटानी होती थी उसे पच्चीस हजार कर दिया अब पच्चीस हजार की पर्ची कटानी पड रही है इसका मतलब की दिव्यांग और बिस्तर पर पड़े मरीजों को भी नही बख्शा साय सरकार ने।

4/ आवास के पंजीकरण मे अगर आवास मे बोर करवाया है तो उसके एवज मे पंजीयन विभाग को एक मुश्त 85000रू देने होंगे।

5/ आवास मे निर्मित संरचना पर कालम और बिना कालम की कंडिका को हटा कर फलैट 1150 रू स्क्वायर फीट कर दिया गया है जिस से की रजिस्ट्री काफी महंगी पड़ेगी।

6/ पांच झटके देने के बाद भी साय सरकार को चैन नही मिला तो अंत मे कलेक्टर गाइड लाइन मुल्य मे पच्चीस से लेकर तीन सौ प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है

वित्त मंत्री ओ पी चौधरी आधा दर्जन वार के बाद पंजीयन की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी होने का दावा करते हैं जब की पांच डिसमिल से कम जमीन की रजिस्ट्री बंद कर दी गई है और गाइड लाइन मुल्य मे बेतहाशा वृद्धि करने के बाद ओ पी चौधरी बचकाना तर्क दे रहे हैं कि जमीन की गाइड लाइन मुल्य बढ़ाने से बैंक अब ज्यादा लोन देंगें जब की बैंक पहले से ही मार्केट वैल्यू देख कर ही लोन देता है। पहले की सरकारों ने हाऊसिंग बोर्ड का गठन ही इसलिए किया था की आम आदमी एंव मध्यमवर्गीय को आवास रियायती दरो पर उपलब्ध हो सके लेकिन विष्णु देव साय सरकार ने गाइड़ लाईन मुल्य एंव पंजीयन की दरे बेतहाशा बढा कर आम आदमी के घर के सपने को चकनाचूर कर दिया है जब की गृह निर्माण मंडल का पहले नारा हुआ करता था *हम मकान नही घर बनाते हैं*

पंजीयन विभाग के माध्यम से हो रही लूट के विरोध मे कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन करेगी।

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *