Spread the love

भिलाई 27.11.2025

Oplus_131072

*आज दिनांक 27.11.2025 को ट्रैफिक मुख्यालय, नेहरू नगर दुर्ग में ASP ट्रैफिक सुश्री ऋचा मिश्रा तथा यातायात निरीक्षक पी.डी. चंद्रा के नेतृत्व में जिला विपणन अधिकारी, दुर्ग एवं राइस मिल एसोसिएशन दुर्ग के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में धान परिवहन सीजन के दौरान शहर में बढ़ने वाले यातायात दबाव को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए।*

*बैठक में यह निर्देशित किया गया कि शाम के पीक ऑवर्स, अर्थात् 6 बजे से 9 बजे तक, दुर्ग शहर के अंदर प्रमुख मार्गों पर अनावश्यक दबाव कम रखने हेतु धान परिवहन से संबंधित भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाए। इस अवधि में गंजपारा से FCI दुर्ग तक राइस मिलों से जुड़े भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, जिससे भीड़भाड़ एवं जाम की स्थिति को रोका जा सके।*

इसी प्रकार पुलगांव चौक से अंडा तक एवं FCI दुर्ग से धमधा रोड तक स्थित राइस मिलों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने मिल परिसर के बाहर सड़क पर किसी भी प्रकार के भारी वाहन खड़े न होने दें। मिल परिसर के बाहर वाहन खड़े होने से यातायात व्यवस्था बाधित होती है, अतः सभी राइस मिल संचालकों को सुनिश्चित करना होगा कि सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

*ट्रैफिक पुलिस ने राइस मिल संचालकों को यह भी अवगत कराया कि धान सीजन के दौरान यातायात दबाव बढ़ने की संभावना रहती है, अतः सभी मिल संचालक अपने वाहनों का संचालन निर्धारित समय-सीमा एवं मार्गों के अनुरूप ही कराएं। नियमों का उल्लंघन करने पर आवश्यक विधिक एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।*

*ट्रैफिक पुलिस दुर्ग द्वारा शहर में सुचारू यातायात संचालन हेतु सभी संबंधित विभागों एवं राइस मिल संचालकों से सहयोग की अपील की गई है, ताकि पीक ऑवर्स के दौरान आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।*

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *