Spread the love

भिलाई, 27 नवंबर 25

Oplus_131072

*दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के हाथों बोरई 44 छात्राओं को मिली सरस्वती निःशुल्क योजना के अन्तर्गत साइकिल*

Oplus_131072

आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बोरई में छात्र–छात्राओं को सायकल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर कक्षा 9वीं में पढ़ाई करने छात्रों को सायकल प्रदान की गई। कार्यक्रम के उपरांत संविधान दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में सामूहिक रूप से संविधान का वाचन किया गया, जिससे विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों, नागरिक कर्तव्यों और संविधान की गरिमा के प्रति जागरूकता को और सुदृढ़ किया गया।

इन छात्राओं को मिली सायकल,निकिता ठाकुर,रितिका, लुसिका ठाकुर,मालती यादव, मेधा यादव,निशा साहू, ओमेश्वर,प्रांजलि सिन्हा,राधिका धीवर,राजेश्वरी पटेल, रोशनी,तारणि यादव, तेजस्वी देशमुख, उषा यादव,उर्मिला यादव, योगिता धीवर, नेहा साहू, रूपाली देशुमख, सोनम साहू, वामनी साहू,अंजलि यादव, भारती साहू, भावना साहू,भोज कुमारी, चाहत सिन्हा, चांदनी साहू, चेतना यादव, चित्रा, चुनाक्षी साहू, देविका यादव,धारणी देशमुख, डिंपल, हिमांशी साहू, होमेश्वरी साहू, झकल  यादव, केशर साहू, कृतिका, खुशबू यादव, लुकेश्वरी, जितेश्वरी,चांदनी साहू, लीला साहू|

अपने संबोधन में विधायक ललित चंद्राकर ने कहा शिक्षा सिर्फ नौकरी नहीं देती बल्कि सही सोच व सही दिशा भी देती है शिक्षा माध्यम से आप जीवन में अपने हर मुकाम को हासिल कर सकते हो ।

आज आप लोगो की पढ़ाई में सुविधा के लिए हमारी सरकार छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत कक्षा 09 वीं में प्रवेश लेने वाली उन सभी छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना के अंतर्गत निःशुल्क सायकल प्रदान की जाती है, जो अनुसूचित जाति एवं जन जाति वर्ग की बालिकाएं होती है। इसके साथ  साथ  गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले छात्राओं को भी इस योजना के तहत् निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है । इस योजना का उद्देश्य है कि बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने हेतु समिपस्थ हाई स्कूल आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो ।

आगे श्री चंद्राकर ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था आज सभी जगह चरितार्थ हो रही है सभी जगह बेटियां अपने परचम लहरा रही है हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रही है हमारी सरकार आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है गरीब बेटियों को कॉलेज की पढ़ाई के लिए अब 30000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है

साथ ही छात्राओं से आग्रह किया कि अपने स्कूल परिसर को हराभरा रखो और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षा रोपण करने प्रोत्साहित किया।

श्री चंद्राकर ने आगे अभी मतदाता सूची का सर्वेक्षण चल रहा है बीएलओ आपके घर पहुंच फार्म वितरण कर रहे हैं उसको सही डाटा प्रदान करना है जिस  मतदाता की मृत्यु हो गया है उसका कटवाना है जो बाहर में रहता है उसक दो जगह मतदाता सूची में नाम ऐसे नाम को एक जगह से कटवाना है 18 साल होने वाले या हो गया है उसका नाम जुड़वाना है सभी को सही डाटा प्रदान करना है जिससे एक व्यक्ति एक ही जगह से मतदान कर सके ।और निर्वाचन कार्यालय में सही डाटा रहे।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य रूप से उपस्थित:

ग्राम सरपंच ओमेश्वर राजू यादव,

पूर्व जनपद सदस्य शिवकुमारी वैष्णव, भाना बाई ठाकुर एवं प्रीतपाल ठाकुर, शाला विकास समिति सदस्य उत्तम साहू, विधायक प्रतिनिधि शिव निर्मलकर,मोहन ठाकुर, कुबेर राउत, रामकली साहू,संतोष साहू, रविशंकर साहू, जितेंद्र गुप्ता, त्रिलोक साहू, प्राचार्य जया चंद्राकर, व्याख्याता सुनीता पंडित, शीला साहू, पिंकी सिंह, अनीता केशवानी,अनीता पटेल, रजनी शितोले, मधुलता दिल्लीवार, प्रधान पाठक दिनेश ताम्रकार तथा विद्यालय के छात्र–छात्राएँ।

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *