Spread the love
Oplus_131072

अध्यक्ष बनते ही धीरज के नेतृत्व में पटेल चौक पर राज्य सरकार के विरूद्ध हुआ धरना प्रदर्शन व पुतला दहन

Oplus_131072

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग नगर निगम के पूर्व महापौर एवं अरूण वोरा के बेहद

नजदीकी माने माने जाने वालीे धीरज बाकलीवाल को दुर्ग शहर कांग्रेस

अध्यक्ष का कमान कांग्रेस हाईकमान ने सौंपी है। वही भिलाई जिला कांग्रेस

कमेटी और दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष की कमान दोबारा

मुकेश चन्द्राकर और राकेश ठाकुर को सौंपी गई है। इन तीनों के

जिलाध्ध्यक्ष बनने के बाद इनके निवास स्थान पर बधाई देने कांग्रेसियों और

समाजसेवियों का सुबह से ही तांता लगा रहा। ज्ञातव्य हो कि कांग्रेस के

70 वर्षीय इतिहास में पहली बार जिला अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर किसी

युवा को नेतृत्व सौंपा गया है, जिसे संगठन में बड़ा परिवर्तन माना जा रहा

है।

अध्यक्ष बनने के बाद आज ही बाकलीवाल के नेतृत्व में पटेल चौक पर भाजपा की

जनता को लूटने वाली योजनाओं के विरोध में पटेल चौक में प्रदर्शन और पुतला

दहन कार्यक्रम किया गया। इस दौरान दुर्ग शहर कांग्रेस के नवनियुक्त

अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल ने हमारे संवाददाता से कहा कि मैं सबसे पहले

कांग्रसे के शीर्ष नेताओं मलिकाअर्जुन खरगे, श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल

गांधी, पूर्व सीएम भूपेश बधेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व एचएम

ताम्रध्वज साहू व अरूण वोरा के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिनके कारण

मुझे ये इनती बडी जिम्मेदारी मिली है। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं उनके

विश्वासों पर खरा उतरू। एक प्रश्र का उत्तर देते हुए श्री बाकलीवाल ने

कहा कि अपने सभी शीर्ष नेताओं के सलाह मशविरा करने के बाद नये

कार्यकारिणी की घोषणा करूंगा। यहां कोई गुटबाजी नही है, सभी कांग्रेसी एक

है और जनता के मांगों को लेकर जबभी सरकार के खिलाफ आवाज उठाई जाती रही है

सभी कांग्रेसी एकजुट होकर उसको सफल बनाते है चाहे अध्यक्ष कोई भी रहे।

श्री बाकलीवाल ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल है, वह

केवल पूंजीपतियों की सरकार है। पिछले दो साल में ही राज्य की साय सकरार

के कार्यकाल में लोग त्राहि त्राहि करने लगे है। भाजपा सरकार भूपेश सरकार

की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को एक एक बंद करते जा रही है। कांग्रेस

सरकार में जो 4 सौ यूनिट तक हाफ बिजली बिल व फ्री बिजली बिल की जो

योजनाएं थी उसको बंद कर उल्टा बिजली बिल का रेट बढा दिया गया और मात्र

100 यूनिट पर ही बिजली बिल हाफ की लेकिन कांग्रेस के लगातार आंदोलन के

बाद उसे साय सरकार मात्र 2 सौ यूनिट तक की है। इसलिए आज हम फिर दुर्ग

पटेल चौक पर भाजपा इन नीतियों केविरोध में प्रदर्शन कर रहे है और पुतला

दहन कर रहे है। जब तक राज्य सरकार उसे 4 सौ यूनिट तक हाफ बिजली बिल नही

करेगी हमारी लडाई जारी रहेगी। इसी प्रकार जमीन की रजिस्ट्री की बेतहाशा

शुल्क प्रदेश की साय सरकार ने बढा दी है जिसके कारण आज आम जनता और

व्यापारी वर्ग सडकों पर है। कांग्रेस लगातार जनहित के मुद्दों को लेकर

सडक की लडाई लडती रही है और आगे भी लडती रहेगी।

डबल इंजन की केन्द्रीय एजेंसियों ने कांग्रेसी डरने वाले नही है

पुन:नियुक्त जिलाध्यक्ष बनने पर मुकेश को बधाई देने वालों का लगा तांता

बनने दुर्ग जिले की राजनीति में भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी की कमान पर

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने दूसरी बार भरोसा जताते हुए फिर से भिलाई

नगर जिलाध्यक्ष की जवाबदेही मुकेश चन्द्राकर को सौंप दी है। आज हमारे

प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए मुकेश चन्द्राकर ने कहा कि राजनीति का सफर

उनके यहां पीढी दर पीढी से चलते आ रहा है। व्यक्तिगत रूप से सक्रिय

राजनीति में मैं वर्ष 2000 में आया। सबसे पहले मैं दुर्ग ग्रामीण

महामंत्री का दायित्व निभाया। फिर भिलाई कांग्रेस कमेटी का भी महामंत्री

रहा। पिछले चार सालोंसे भिलाई जिला कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कमान

बखूबी संभाला। कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठजनों नेताओं द्वारा जो मुझपर

दुबारा भरोसा जताया गया है और मुझे पुन: भिलाई जिला की कमान दी गई है। उस

पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगा। मेरा कार्यक्षेत्र वैशाली

नगर, भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र एवं दुर्गै ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के

अंतर्गत आने वाले रिसाली निगम के 40 वार्डों का हिस्सा जिसमें तालपुरी से

लेकर पुरैना तक मेरा कार्यक्षेत्र रहेगा। बीते चार साल के कार्यकाल में

मेरे मन में किसी भी तरह का कोई भी मलाल नही है। सभी बडों एवं छोटे का

मुझे आशीर्वाद, स्नेह व प्रेम तथा मार्गदर्शन मिला। और आगे भी मिलता रहा।

मैने अपने जिलाध्यक्ष के चार साल के कार्यकाल में बाफना टोलप्लाजा में

आंदोलन कर सीजी 07 की गाडियों का आना जाना फ्री करवाया। गत दो वर्ष में

भाजपा की राज्यसरकार सिर्फ झूठे वादे करना एवं जनता के बीच भ्रम फैलाने

का कार्य साय सरकार कर रही है। किसानों को खाद समय पर नही दिये। बिजली

बिल बढा दिये। जमीन का दर बढा दिया। पूर्ववर्ती भूपेश सरकार की तमाम

जनकल्याणकारी योजनाओं को एक एक कर बंद करवा दिया। शिक्षा अस्पताल का बुरा

हाल है, आत्मानंद स्कूल को सरकार बंद कर रही है। आज भाजपा से आम जनता से

लेकर व्यापारी तक त्रसत है, अब ये स्थिति है कि व्यापारी सडकों पर भाजपा

नेताओं को घेर रहे है। मंहगाई से आमजनता त्रस्त है। डबल इंजन की सरकार

केन्द्र सरकार की एजेसिंया ईडी, आईटी, सीबीआई से कांग्रेस के लोग डरने

वाले नही है। सबको पता है कि कांग्रेस के यहां ऐ एजेंसिया आयेगी।

कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता इन एजेंसियों से डरा हुआ नही है। उन्होंने

कहा कि सांच को आंच नही है। जनता के जनकल्याणकारी मुद्दों को लेकर

कांग्रेस अपना विरोध प्रदशर््ान करते रहेगी। सडक की लडाई लडी जायेगीा।

जनता को राहत दिलाने का कार्य कांग्रेस करेगी। पर्यावरण प्राणी से लेकर

मनुष्य तक के लिए बेहद जरूरी है जगत में। कोयला जरूरी है लेकिन इनता

जरूरी नही है। कांग्रेस पार्टी जल जंगल की लडाई लड रही है, उसके विरोध कर

रहे है आंगे भी लडाई जारी रहेगा। एसआईआर का हम विरोध नही कर रहे है,

लेकिन वैशाली नगर विधानसभा में 60 प्रतिशत कार्य हो चुका है। 40 प्रतिशत

बचा है इन चार पांच दिनों में क्या राज्य सरकार इसे कर पायेगी। विकल्प के

क्या है जनता के लिए सरकार बतायै। चार के बाद ही सरकार की मंशा जाहिर हो

पायेगी?

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *