Spread the love

भिलाई,

Oplus_131072

कोक ओवन एवं सी.सी. डी. से, नवंबर 2025* मे सेवानिवृत होने वाले  6 कार्मिकों के लिए सौजन्य  रिटायरमेंट समारोह का आयोजन, आज  दि. 28  नवंबर 2025 को दोप 12.00 बजे, मुख्य महाप्रबंधक  (कोक ओवन एवं सी.सी. डी. ) के सभागार में आयोजित किया गया था।

इसमें सी.बी.सी. आपरेशन से 4, इले.मेंट. से 1 और मैक. मेंट. से  1  कुल 6 कार्मिक सेवानिवृत हुए ।

श्री तुलाराम बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक  (कोक ओवन एवं सी.सी.डी.) ने सभी सेवानिवृत हो रहे, कार्मिकों को उनके द्वारा दी गयी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया । उन्होंने  सभी सेवानिवृत हो रहे कार्मिकों को सकारात्मक सोच तथा नियमित दिनचर्या के द्वारा  स्वस्थ और खुशहाल रहने के टिप्स दिए । उन्होंने कहा अब  अपने जीवन की  इस दूसरी पारी में, अपने पारिवारिक और सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वाह के लिए योजनाबद्ध तरीके से उत्साहित होकर शुरुआत करें ।

Oplus_131072

मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं सी.सी.डी.) ने सभी कार्मिकों के उज्जवल भविष्य की कामना की l

अनुभाग प्रभारी श्री झगर सिंग, महाप्रबंधक श्री डी. के. सामंतराय,श्री टी. के. मुखर्जी, श्री एम.एस.नायडू, श्री के. नंदकुमार, श्री सुमित कुमावत , सहायक  महाप्रबंधक एवं पूर्व महासचिव, ऑफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई स्टील प्लांट  श्री परविंदर सिंग ने  सेवानिवृत हो रहे कार्मिकों को उनके योगदान  के लिए धन्यवाद दिया । उन्होने सलाह दी कि,अपने अंतिम भुगतान की राशि को राष्ट्रीयकृत बैंक में ही जमा करें और कंपनी द्वारा दिए जा रहे, मेडिक्लेम सुविधा का परिवार हित में लाभ अवश्य लेवे। सभी ने सेवानिवृत हो रहे कार्मिकों के बेहतर भविष्य की कामना की ।

कार्यक्रम में  उप महाप्रबंधक श्री जे.पी.गुप्ता, श्री जी.प्रदीप कुमार, श्री सुनील कुमार गुप्ता, श्री विवेक त्रिपाठी, उप प्रबंधक, श्री डी के बघेल, कनिष्ठ प्रबंधक (मा.सं.) श्री टी.आर. सूर्यवंशी उपस्थित थे ।

सेवानिवृत हो रहे कार्मिकों ने, अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किये ।

कार्यक्रम का संचालन सहा प्रबंधक (मा.सं.) श्री एम.एम.श्रीवास्तव  ने किया तथा अति. श्रम कल्याण अधिकारी (कोक ओवन) श्री प्रवीण शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *