
भिलाई,
कैलाश नगर में शासकीय भूमि 1591,1592 एवं 1593 पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने के विरोध में वार्ड पार्षद नेहा साहू एवं समस्त महल्लेवासी धरने पर बैठ गए।नेहा साहू द्वारा लगातार उक्त भूमि पर कब्जे की शिकायत कलेक्टर, एस डी एम,तहसीलदार,निगम आयुक्त को दी गई परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ।विगत एक वर्ष से शासकीय भूमि का सीमांकन करने के लिए आवेदन निवेदन करने के बावजूद आज तक भू माफियाओं के दबाव में सीमांकन प्रक्रिया को रोककर रखा गया है। सभी मोहल्लेवासियों की मांग है जब तक शासकीय भूमि का सीमांकन नहीं हो जाता तब तक किसी को भी कब्जा न करने दिया जाए एवं किए गए अवैध कब्जे को तत्काल हटाया जाए।