।
भिलाई -दुर्ग 03.12.2025
*बिना लाइसेंस धारदार हथियार बेचने का कार्य कर रहा था आरोपी

*आरोपी को गिफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल।
दुर्ग जिले मे प्रतिबंधित अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चालाये जा रहे अभियान के तहत थाना पुलगांव मे मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि “शिवनाथ नदी गुरुद्वारा” के पास पुलगांव में एक व्यक्ति अपने पास तलवार रखा है, की सूचना पर थाना पुलगांव मे उपस्थित स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति द्वारा तलवार का अवैध रूप से बिक्री करना पाया गया l रवाना हुए स्टाफ द्वारा आरोपी की घेराबंदी कर पकड़ा गया और पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम निर्मल सिंह बताया व आरोपी का विधिवत समक्ष गवाह तलाशी ली गई जिसके “कब्जे से 6 नग लोहे का तलवार जप्त किया गया” l
आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर *थाना पुलगांव में धारा 25 आर्म्स एक्ट* के तहत अपराध घटित करना पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l
आरोपी :- निर्मल सिंह उम्र 60
साल, अमृतसर पंजाब