
जयपुर / फैशन और ग्लैमर जगत के नम्बर 1 प्लेटफॉर्म फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा फॉरएवर मिस इंडिया, मिसेज इंडिया और मिस टीन इंडिया ब्यूटी पेजेन्ट 2026 के नॉमिनेशन की शुरुआत हो चुकी है। मिस टीन कैटेगरी में 12 से 17 उम्र की किशोरियां आवेदन कर सकती हैं तथा मिस कैटेगरी में 18 वर्ष से अधिक उम्र की लड़कियां नामांकन कर सकती हैं। मिसेज कैटेगरी में 22 से 50 वर्ष की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। फॉरएवर स्टार इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.fsia.in पर जाकर पेजेन्ट और नामांकन सम्बन्धित सभी जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं। गौरतलब है की सम्पूर्ण भारत से चुने हुए 2025 के कन्टेस्टेन्ट के साथ 19 से 21 दिसम्बर को जी स्टूडियो में फॉरएवर मिस यूनिवर्स ग्रैन्ड फिनाले सीजन 5 का आयोजन किया जायेगा जहाँ मिसेज इंडिया , मिस इंडिया और मिस टीन इंडिया के विजेताओं की क्राउनिंग सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी। फॉरएवर स्टार इंडिया के संस्थापक राजेश अग्रवाल एवं डायरेक्टर जया चौहान ने बताया की फॉरएवर स्टार इंडिया के मंच पर मिस इंडिया, मिसेज इंडिया और मिस टीन इंडिया पेजेन्ट के लिए पुरे भारत के शहरो से ऑडिशन आयोजित किये जाते है जिसमे अनुभवी ज्यूरी द्वारा प्रतिभाशाली प्रत्याशियों को उनकी काबिलियत के बलबूते पर चुना जाता है। चुने हुए प्रतियोगियों को इतनी बारीकी से प्रशिक्षित किया जाता है की वे ग्लैमर और फैशन के अलावा किसी भी फिल्ड में पुरे आत्मविश्वास के साथ कैरियर बना सकते हैं। रजिस्ट्रेशन से पहले नामांकित प्रोफाइल की एक यूनिक आईडी तैयार की जाती है। उस यूनिक आईडी को डिजीटल विशेषज्ञों द्वारा गूगल व अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर कॉन्टेन्ट के साथ शीर्ष स्थान पर बनाये रखा जाता है जिससे प्रतियोगी की पहचान ग्लोबल स्तर पर स्थाई रूप में बनी रहे। ब्यूटी पेजेन्ट और फैशन शो के अलावा फॉरएवर स्टार इंडिया के मंच पर 70 अन्य श्रेणियों में भी प्रतिष्ठित पुरुस्कार दिए जाते हैं।