Spread the love

भिलाई, 13.12.2025
आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर ने कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधान) श्री पवन कुमार से चर्चा कर उनसे आग्रह किया है कि वर्तमान में कार्यरत कार्मिकों हेतु आवश्यक मकानों को सुरक्षित रखते हुए शेष मकानों को लाइसेंस योजना में शामिल कर, रिटेंशन में दिए गए आवासों को भी लाईसेंस के तहत आबंटित करने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ किया जाए जिससे टाउनशिप को सुरक्षित व संरक्षित रखा जा सके। वर्तमान लाईसेंस योजना का विस्तार करते हुए इसकी पात्रता की सीमा को बढ़ाकर रिक्त मकानों तथा रिटेंशन में दिए गए मकानों को लाईसेंस में देने की मांग की जिससे भिलाई टाउनशिप में होने वाले कब्जे से निजात दिलाई जा सके।
विदित हो कि सेवानिवृत्त कार्मिकों ने संयंत्र की सेवा में अपने 35 से 40 वर्ष लगा दिए एवं संयंत्र के विकास में अपना अहम योगदान दिया है। इनके इस योगदान को देखते हुए रिक्त मकानों पर अवैध कब्जा को रोकने तथा टाउनशिप को अपराध मुक्त रखने हेतु लाइसेंस योजना का विस्तार सभी के लिए हितकारी होगा।
बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन बीएसपी प्रबंधन से यह मांग की है कि थर्ड पार्टी द्वारा कब्जा किए गए बड़े मकानों को खाली कराकर वर्तमान कार्यरत कार्मिकों को बेहतर आवास की उपलब्धता को सुनिश्चित करें।
ज्ञात हो कि थर्ड पार्टी को आबंटित कई मकान वर्षों से पात्रता समाप्त होने के बाद भी इन थर्ड पार्टी आबंटितों के कब्जे में है। इन कब्जों के चलते आज कार्यरत कार्मिक बेहतर मकान के लिए तरस रहे हैं। अतः इन मकानों को शीघ्र ही खाली करवाया जाए। थर्ड पार्टी आबंटन हेतु नीतियों को संशोधित किया जाए जिससे थर्ड पार्टी आबंटन को सीमित किया जा सके। लंबे समय से थर्ड पार्टी अलाटमेंट के द्वारा दिए बड़े मकानों के आबंटन का पुनरावलोकन किया जाना चाहिए।
ओए-बीएसपी का हमेशा ही प्रयास रहा है कि बेहतर मकानों का आबंटन में सेवारत कर्मचारियों व अधिकारियों को पहली प्राथमिकता मिले एवं दूसरी प्राथमिकता संयंत्र के सेवानिवृत्त कार्मिकों को मिले। इसके पश्चात ही थर्ड पार्टी आबंटन के बारे में विचार किया जाए।
श्री बंछोर ने कहा कि ओए-बीएसपी भिलाई को पुनः स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाने हेतु बीएसपी प्रबंधन के प्रयासों में हमेशा सहयोग करने हेतु तत्पर है। उन्होंने आग्रह किया कि खाली पड़े आवासों को तथा रिटेंशन में दिए गए आवासों को लाईसेंस योजना में लाने हेतु लाईसेंस योजना का शीघ्र विस्तारीकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है जिससे भिलाई टाउनशिप की शांति व सुरक्षा को संरक्षित किया जा सके।

Oplus_131072
Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *