Spread the love

,

सोनू सूद ने चैरिटी क्लब भिलाई के सेवा कार्यों की सराहना की

रायपुर/भिलाई,

बॉलीवुड अभिनेता एवं देशभर में मानव सेवा की मिसाल बने समाजसेवी सोनू सूद हाल ही में रायपुर पहुँचे, जहाँ उन्होंने सोनू सूद चैरिटी क्लब भिलाई, छत्तीसगढ़ की टीम से मुलाकात की और उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की खुले दिल से सराहना की।

Oplus_131072

सोनू सूद चैरिटी क्लब भिलाई, जो कि सूद चैरिटी फ़ाउंडेशन का एक अभिन्न हिस्सा है, जून 2024 से दुर्ग–भिलाई क्षेत्र के ज़रूरतमंद लोगों की निरंतर सेवा में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। मदद का क्षेत्र चाहे कोई भी हो, क्लब की टीम हर संभव प्रयास करती है कि समय पर सहायता ज़रूरतमंदों तक पहुँचे।

अब तक क्लब द्वारा कई मानवीय कार्य किए जा चुके हैं, जिनमें मेडिकल एवं शिक्षा सहायता, वृक्षारोपण अभियान, फ़ूड डोनेशन, मास्क एवं शू डोनेशन, गर्मियों में शरबत व ठंडा पानी वितरण, सर्दियों में कंबल वितरण, छोटे व्यवसायों को सहयोग देकर आजीविका सशक्त करना सहित अनेक सेवा गतिविधियाँ शामिल हैं।

वर्तमान में सोनू सूद चैरिटी क्लब भिलाई से 30 से अधिक एडल्ट व यूथ सदस्य जुड़े हुए हैं, जो निस्वार्थ भाव से अपना समय, श्रम और समर्पण समाज सेवा में लगा रहे हैं।

इस क्लब का नेतृत्व दीक्षा नागदेवे कर रही हैं, जो कोरोना काल से पिछले चार वर्षों से सोनू सूद जी के साथ जुड़कर देशभर में ज़रूरतमंदों की सेवा में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। वर्ष 2024 से उन्होंने दुर्ग–भिलाई क्षेत्र में सेवा गतिविधियों को और अधिक मजबूती प्रदान की है।

सोनू सूद ने भिलाई टीम के सदस्यों से भेंट कर उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि दुर्ग-भिलाई जैसे क्षेत्र से निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले लोगों का जुड़ना उनके लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि ऐसे समर्पित लोगों का साथ उनकी सेवा यात्रा को और भी अर्थपूर्ण बनाता है।

इस अवसर पर “प्रोजेक्ट उन्नति” की भी जानकारी साझा की गई, जो सूद चैरिटी फ़ाउंडेशन का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसके अंतर्गत सोनू सूद चैरिटी क्लब भिलाई ऐसे गाँवों को गोद लेगा, जहाँ बुनियादी सुविधाओं एवं विकास की कमी है। परियोजना का उद्देश्य गाँवों को सशक्त बनाना, संसाधनों का विकास करना और उन्हें आत्मनिर्भर व उन्नत बनाना है।

सोनू सूद चैरिटी क्लब भिलाई ने दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के सभी सेवा भाव रखने वाले नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस मानव सेवा अभियान से जुड़कर ज़रूरतमंदों की मदद में योगदान दें और समाज निर्माण की इस यात्रा का हिस्सा बनें।

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *