श्री राम कथा से पूर्व कलश यात्रा ने रचा श्रद्धा और सहभागिता का कीर्तिमान
मातृशक्ति की अभूतपूर्व सहभागिता, निर्धारित लक्ष्य से अधिक पंजीयन
जामुल में कलश यात्रा को लेकर अद्वितीय उत्साह, पंजीयन अंतिम चरण में
जामुल, भिलाई,

शिवपुरी स्टेडियम, जामुल में 29 दिसम्बर से 06 जनवरी तक कथा व्यास जगद्गुरु स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज (श्रीधाम पीठाधीश्वर अयोध्या) के श्रीमुख से आयोजित होने जा रही भव्य श्री राम कथा के पूर्व 28 दिसम्बर को प्रस्तावित दिव्य कलश यात्रा को लेकर मातृशक्ति में अभूतपूर्व उत्साह और गहन श्रद्धा का वातावरण निर्मित हो गया है। आयोजन समिति द्वारा निर्धारित 11,111 (ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह) माताओं के लक्ष्य के सापेक्ष 9,500 से अधिक पंजीयन का निर्धारित समय से पूर्व ही पूर्ण हो जाना इस आयोजन की व्यापक जनस्वीकृति और सशक्त आध्यात्मिक चेतना का स्पष्ट प्रमाण है।
लक्ष्य से अधिक पंजीयन की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए अस्थायी रूप से स्थगित किया गया पंजीयन अब 18 दिसम्बर तक पुनः प्रारंभ किया गया है। निर्धारित संख्या पूर्ण होते ही पंजीयन प्रक्रिया समय सीमा से पूर्व समाप्त कर दी जाएगी।
आयोजक ईश्वर उपाध्याय ने बताया कि श्री राम कथा की यह कलश यात्रा न केवल अत्यंत पुण्यदायी है, बल्कि सनातन सांस्कृतिक चेतना का भी सजीव प्रतीक है। कलश यात्रा में सम्मिलित होने वाली सभी माताओं हेतु पीतवस्त्र (पीली साड़ी) धारण करना अनिवार्य होगा। कथा पंडाल परिसर में सभी माताओं को नि:शुल्क कलश उपलब्ध कराए जाएंगे। वैदिक विधि से संकल्प एवं कलश पूजन के उपरांत नगर भ्रमण करते हुए यात्रा पुनः पंडाल में सम्पन्न होगी। इसके पश्चात श्रीराम रक्षा स्तोत्र एवं वैदिक मंत्रोच्चार के माध्यम से नौ दिनों तक कलशों का अभिमंत्रण कर, कलश धारक माताओं को प्रसाद स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
आयोजन समिति ने समस्त श्रद्धालु माताओं से अपील की है कि जो माताएं इस पुण्य अवसर में कलश धारण करना चाहती हैं, वे पहले आओ–पहले पाओ के आधार पर शीघ्र संपर्क कर अपना नि:शुल्क पंजीयन सुनिश्चित करें।
ईश्वर उपाध्याय
प्यारे श्री राधाकृष्ण संस्कार मंच
एवं समस्त नगरवासी जामुल-सुरडुंग
जामुल