Spread the love

कान्हा जी महाराज की टीम ने कराया हनुमान जी का पूजन स्थापना एवं भजन गायन

oplus_1056

इस्पात नगरी भिलाई पहली बार सनातन धर्म के प्रमुख ध्वजवाहक, प्रसिद्ध कथावाचक पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के दिव्य आगमन की साक्षी बनने जा रही है। सेवा समर्पण समिति, दुर्ग के तत्वावधान में 25 से 29 दिसंबर 2025 तक भिलाई स्थित जयंती स्टेडियम के समीप ग्राउंड में दिव्य श्री हनुमंत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगी, जिसमें देश–प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

oplus_1056

आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को हनुमंत कथा स्थल पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ. जिसमें कान्हा जी महाराज एवं उनकी टीम द्वारा श्री हनुमान जी का पूजन, स्थापना एवं भजन गायन किये गये. इस कार्यक्रम में भिलाई तथा दुर्ग के सभी पुजारियों को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया.

पहले किरण देव सिंह ( भाजपा प्रदेश अध्यक्ष)एवं विजय शर्मा ( डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री)के साथ राकेश पाण्डेय( आयोजक एवं संयोजक), चारुलता पाण्डेय ( समाजसेवी ), सरोज पाण्डेय ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा) एवं परिवार ने हनुमान जी का पूजन किया. इसके उपरांत ध्वज का पूजन हुआ. गाजे बाजे के साथ कान्हा महाराज एवं ब्राम्हणों द्वारा किरण देव सिंह, विजय शर्मा एवं राकेश पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही जयंती स्टेडियम के समीप ” दिव्य हनुमंत कथा ” का विधिवत कार्यक्रम का आरम्भ हो गया है.

इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में भक्तगणों में प्रमुख रुप से पुरुषोत्तम देवांगन,(भाजपा जिलाध्यक्ष),नटवर ताम्रकार, उषा टावरी, शंकर लाल देवांगन, के एस चौहान, सूरज जायसवाल, विजय जायसवाल, योगेंद्र सिंह, हरीश वर्मा, मनीष अग्रवाल, श्री कनौजिया, योजना, शशि सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे.

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *