Spread the love
Oplus_131072

बीएसपी प्लांट को अदाणी अंबानी जिंदल के हाथों में नहीं सौंपने दूंगा

वर्ष 2026 में भिलाईवासियों के साथ करुंगा पैदल मार्च, सेक्टर-9, मैत्रीगार्डन नहीं बिकेगा, रिटेंशन एवं शॉप का मामला अधर में,

लड़ाई लंबी है, अनशन खत्म लेकिन आंदोलन आगे भी जारी रहेगा

भिलाई,

Oplus_131072

भिलाई सत्याग्रह आंदोलन के 5वें दिन युवा विधायक देवेन्द्र यादव जो भिलाई स्टील प्लांट के निजीकरण के तमाम मुद्दों की लड़ाई भिलाईवासियों के लिए लड़ रहे थे। देश-प्रदेश सहित युवाओं,बुजुर्गो के स्नेह, प्यार, सहयोग आर्शिवाद से आज बीएसपी के उच्च मैनेजमेंट अधिकारियों से हुई सार्थक चर्चा के बाद देवेन्द्र ने पब्लिक ओपनियन लेकर 24 दिसंबर की रात 9 बजे अपना अनशन समाप्त कर दिया। उसके साथ पार्षद लालचंद वर्मा एवं खुर्सीपार के युवा साथी जग्गा भी उपवास रखे हुए थे। कल देर रात 1 बजे पार्षद लालचंद वर्मा की तबियत बिगड़ जाने के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां वे अभी स्वस्थ है। लालचंद वर्मा, जग्गा एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण वोरा, सीजू एंथोनी, लक्ष्मीपति राजू, नीता लोधी, पूर्व विधायक विधायिका छन्नी साहू, राजेन्द्र परगनिहा एवं यूनियन नेताओं की मौजूदगी में एलेक्ट्राल पीकर देवेन्द्र ने अपना उपवास तोड़ दिया। उन्होने कहा कि वे आने वाले 10 दिनों तक खाना नहीं खाएंगे और लिक्विड पर ही अपनी दिनचर्या रखेंगे। उन्होने कहा कि रिटेंशन मामले में 26 दिसंबर को उनके कार्यालय में बैठक रखी गई है। जिसमें वे सभी का सुझाव लेंगे। उसके अलावा नए साल वर्ष 2026 में जनवरी के दूसरे सप्ताह भिलाई स्टील प्लांट के निजीकरण को नहीं किए जाने को लेकर वे सभी भिलाईवासियों के साथ पैदल मार्च भी करेंगे। बीएसपी अधिकारियों के साथ आज जिन मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई उनमें प्रमुख रुप से सेक्टर-9 अस्पताल न बिकेंगा और ना ही लीज में देंगे।, वर्तमान कर्मचारियों व पूर्व कर्मचारियों की सुविधा बरकरार रहेगी।,बंद पड़ी सुविधाएं, कार्डियों डॉक्टरों को सुविधा प्रदान करेंगे और मरीजों को रेफर ना करना पड़े इसका प्रबंधन ध्यान रखेगा।, बंद पड़ी मशीनों को जल्द चालू करेंगे,मैत्रीगार्डन नहीं बिकेगा और ना ही किसी प्राइवेट व्यक्ति या उद्योगपति को दिया जाएगा।,ठेका श्रमिकों का मीनिमम वेजस एवं ठेकादारों की समस्याओं पर प्रबंधन चर्चा करेगा।,टाऊनशिप में झुग्गी झोपड़ी बस्तियां(हाउस फॉर आल) सभी को पीएम आवास दिया जाए।, उन्हे घरों से बेघर ना किया जाए।, रिटेंशन स्कीम एवं शॉप के मामले में हमारे द्वारा सेल कॉपोरेट ऑफिस नई दिल्ली से पत्राचार जारी है। निर्णय आने के बाद ही हम बता पाएंगे।

Oplus_131072

ये भिलाई स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होने दूंगा अदाणी,अंबानी,जिंदल को नहीं सौंपने नहीं दूंगा। बीएसपी के स्कूलों के लीज एवं निजीकरण के मामले में बीएसपी के कर्मचारियों के बच्चो का के हितों का रखा जाएगा ख्याल।

श्री यादव ने बीएसपी अफसरों से कहा कि रिटेंशनधारी पूर्व बीएसपी कर्मचारी जिन आवासों में रह रहा है वहां रहने दिया जाए,उन्हे बेदखल या खाली ना कराया जाए।,लेकिन बीएसपी मैनेजमेंट इन आवासों को लायसेंस देने को तैयार है। इन तमाम मुद्दों पर देवेन्द्र यादव ने बीएसपी प्रबंधन के अफसरों को स्पष्ट कहा कि जो भी निर्णय लेंगे उसमें मेरे से पक्ष -विपक्ष एवं जिला प्रशासन से चर्चा के बाद ही अपना अंतिम निर्णय लेंगे। भिलाई की बसावट को उजड़ने नहीं दूंगा। मेरा मन अभी भी अनशन पर बैठने का है और आने वाले संडे तक उपवास रख सकता हूं। लेकिन आपके प्यार-दुलार एवं आर्शिवाद से अपना अनशन समाप्त कर रहा हूं। जो भी रोडमैप बनेे उसमें सबकी सहमति रहे। मै भिलाई का बेटा हूं। हजारों माताओं,युवाओं एवं बुजुर्गो का आर्शिवाद है। वहीं मेरी ताकत है, उर्जा है। मेरे पिता 7 वर्ष की आयु में ही छोड़कर चले गए थे। तब से लेकर आज तक मैं दो भाईयों में सबसे छोटा हूं। लेकिन आज हजारों भाईयों की ताकत से यह हमने जीता है। लेकिन ये लंबी लड़ाई है। आगे भी जारी रहेगी। डबल इंजन के तमाम नेताओं से मेरी अपील है कि वे भी इस मामले में सहयोग करें। उन्होने दुर्ग सांसद विजय बघेल के बारे में कहा कि वे सीनियर भारतीय जनता पार्टी के नेता है। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे अपनी शक्ति को सेल बोर्ड नई दिल्ली के सामने सम्मानजनक रुप से रखें और अपनी भूमिका का स्पष्ट निर्वहन करें।

इस कार्यक्रम पर पूर्व राज्यमंत्री बीड़ी कुरैशी,कांग्रेस के प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेद्वी,पूर्व विधायक अरुण वोरा,पूर्व विधायक छन्नी साहू,पूर्व महापौर आर.एन वर्मा,सुजीत बघेल, फते सिंह,भाटिया,परविंदर सिंह,महापौर नीरज पाल,पूर्व महापौर आरएन वर्मा, लालचंद वर्मा, राजेंद्र सिंह परगनिहा, योगेश सोनी, टी. जोगा राव, लक्ष्मीपति राजू, राजेंद्र शर्मा, रमेश पाल , हीरा बॉक्स, कुशवाहा जी, बी पी मनोज पांडे, चौरसिया, श्याम लाल साहू, जय प्रकाश नायर ,संजय साहू इंटक ठेका श्रमिक

फौजी अरुण सिसोदिया, गुरलीन सिंह, रौनक सचदेव,लक्ष्मीपति राजू, संदीप निरंकारी, बंटी साहू, डी कामराजू, शीजू एंथनी, गुड्डू खान, भोलू श्रीवास्तव, अली हुसैन सिद्दीकी,दर्शन सिंह,निर्मल सिंह धारीवाल,इतवारी देवांगन,साकेत चंद्राकर, एकांश बंछोर,आदित्य सिंह, सुमित पावर, आशीष यादव,शरद मिश्र, कलाम खान,करीम खान,सिखा रॉय,अरविंद राय,निरंजन बिसाई, बजरंगी लाल सिंह,जी.राजू.गोपाल राव, सज्जाद,इमरान अहमद, चंद्रकला तारंग,एम लक्ष्मी,कृष्णा पात्रे,नैना रमेश, लिसी स्मिथ,अरुणा राव, अज्जू अहमद चौहान ,अभय सिंह,अमित उपाध्याय, शाहिद खान,अनुराग साहू, बजरंगी लाल सिंह,आदि मौजूद रहे। खास बात यह है कि अलग-अलग क्षेत्र से महिलाओं का जत्था भी पहुंच रहा है।

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *