
दुर्ग,
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कलावृक्ष आर्ट एंड डांस ग्रुप, रायपुर की प्रतिभाशाली छात्राओं— आरात्रिका मुखर्जी, माही, किंजल, राघवी, आहना, हर्षिता, अनन्या, प्रियल, ओमी, स्वाति, नव्या एवं सृष्टि— ने भरतनाट्यम क्लासिकल एवं सेमी-क्लासिकल वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि से उन्होंने न केवल अपनी संस्था बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया।
प्रतिभागियों की इस सफलता के लिए उनकी गुरु श्वेता शर्मा को भी उनके महत्वपूर्ण योगदान, समर्पण एवं कुशल मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सम्राट चौधरी एवं श्री ऋषिकेश पोहनकर उपस्थित रहे। अतिथियों ने प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन पर विशेष बल दिया।
