

23 दिसम्बर को *भारतीय ज्ञान परंपरा व वरिष्ठ नागरिकों के साथ चर्चा*, यह कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिक महासंघ भिलाई के तत्वावधान में बैशाली नगर के सियान सदन में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में लब्धप्रतिष्ठित कवि साहित्यकार गोविन्द पाल उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ महेश चन्द्र शर्मा, राजेन्द्र गूमाश्ता उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष *घनश्याम देवांगन* ने किया। रतन लाल, डाॅ हिमांशु वार्ष्णेय जी के जन्मदिन पालन करते हुए केक काटा गया। नेहा वार्ष्णेय के अंग्रेजी पुस्तक का विमोचन किया गया। पंडित वासुदेव भट्टाचार्य, संतोष जाटव ‘जालौनी’ के अलावा पचास साठ से अधिक वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि गोविन्द पाल भारतीय ज्ञान परंपरा एवं विश्व वोध पर अपना शोध परख व्याख्यान दिया जिसे वरिष्ठ गणों ने मंत्र मुग्ध होकर सुनते रहे।
