Spread the love
Oplus_131072


कल दोपहर 1बजे से लगेंगे दिव्य दरबार..
पंडित शास्त्री जी ने कहा सनातन धर्म व हिंदुओ की रक्षा के लिए माला व भाला साथ रखना आवश्यक..
बागेश्वर पीठ में श्रीमती कौशल्या देवी साय,भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पाण्डेय,सांसद विजय बघेल,महापौर नीरज पाल अलका बाघमार जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे सहित अनेक जनप्रतिनिधियो ने कथा श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया..

Oplus_131072
औद्योगिक नगरी भिलाई में चल रहे दिव्य हनुमंत कथा के दूसरे दिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने हनुमान चालीसा के छठवे चौपाई "हाथ बज्र व ध्वजा विराजे" का व्याख्या करते हुए कहा की जिस प्रकार बांग्ला देश में निर्दोष हिंदुओ को मारा जा रहा है उसे देखते आज के परिदृश्य में सनातन धर्म बचाने व हिंदुओ की रक्षा के लिए ध्वज माला व भाला दोनो साथ रखना आवश्यक है।बागेश्वर पीठ हनुमंत कथा के दूसरे दिन आज जयंती स्टेडियम कथा स्थल परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण करने पहुंचे। जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय,भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पाण्डेय,सांसद विजय बघेल धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल,अहिवारा विधायक डोमन लाल कोसेवाड़ा प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष विभा अवस्थी,दुर्ग,भिलाई की महापौर श्रीमती अल्का बाघमार,नीरज पाल जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे,भिलाई विधायक देवेंद्र यादव जी का माता पुष्पा देवी यादव पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर,सांवला राम डाहरे,बस्तर के राजा कमल सिंह भंजदेव सहित अनेक जन प्रतिनिधियों ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी का कथा श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।कल हनुमंत कथा के तीसरे दिन शनिवार को बागेश्वर पीठ कथा स्थल में दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक दिव्य दरबार लगाई जाएगी जिसमे पर्ची के जरिए लोगो दुखों व समस्याओं के निवारण के उपाय बताए जाएंगे।तत्पश्चात दोपहर 3बजे से 6 बजे तक पुनः कथा सुनाई जाएगी।
       सेवा समर्पण संस्था के संयोजक राकेश पाण्डेय जी के नेतृत्व में चल रहे दिव्य हनुमंत कथा में दुर्ग भिलाई, रायपुर,राजनांदगांव सहित छत्तीसगढ़ व अन्य राज्यों के भी भक्त जन कथा श्रवण करने पहुंच रहे है और आज कथा के दूसरे दिन हनुमान चालीसा के दसवें भाग तक के चौपाई का निहितार्थ बताते हुए अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने श्रीराम जी के प्रति हनुमान जी की भक्ति तथा सेवा समर्पण का सम्पूर्ण महत्व बताकर कहा कि हनुमान जी के बिना श्रीराम जी अधूरा है  हनुमान चालीसा में लिखा गया प्रत्येक शब्द केवल भक्त और भगवान का महिमा मंडित नही करता अपितु यह मानव जीवन का सार है इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी द्वारा श्रीराम हनुमान भक्ति के गाए जाने वाले स्तुति भजन में सभी श्रद्धालु झूमते रहे पंडित शास्त्री जी ने आगे कहा की बुरी शक्तियों अधर्मियो के खिलाफ हनुमान चालीसा बज्र बाण है इसे मनुष्य अपने आचरण में आत्मसात कर धर्म के मार्ग पर चले तो उनका कल्याण निश्चित है गोस्वामी तुलसी दास जी ने हनुमान चालीसा के जरिए भक्त भगवान व मनुष्य के नैतिक कर्तव्य की व्याख्या किया है जो आज भी प्रासंगिक है।
Oplus_131072
Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *