

रायपुर छत्तीसगढ़ में पहली बार होने जा रहा है आर्टिस्ट्री ज्वैलरी शो. जहां दुर्लभ और प्रीमियम आर्टिस्टिक ज्वेलरी की एक अनूठी एवं विशाल रेंज देखने को मिलेगी जो की न केवल महिलाओं के लिए बल्कि पुरुषों के लिए भी होगी. यह एक ऐसा अवसर है जहां मेट्रो फ्लैगशिप स्टोर्स में उपलब्ध होने वाली ज्वेलरी, सोने एवं हीरे की नई डिजाइनें रायपुर में एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी. आर्टिस्टिक ज्वैलरी शो 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक रायपुर राजधानी के पंडरी में नरेश काम्प्लेक्स में किया जा रहा है. महिलाओं के लिए ब्राइड आफ इंडिया कलेक्शन, पुरुषों के लिए मेन इन प्लेटिनम होगा.माइन डायमंड फेस्टिवल में जहां हीरे सिर्फ चमकते ही नहीं बल्कि पारदर्शिता और विश्वास भी दिखाते हैं. यहां पर ग्राहकों को 30% मेकिंग चार्ज पर और 30% ज्वेलरी पर भी छूट मिलेगी. आप सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में इस आर्टिस्ट्री शो में आऐं और अपनी पसंद के सर्वोत्तकृष्ट क्वालिटी के स्वर्ण प्लैटिनम एवं डायमंड जूलरीज देखें और खरीदें | संपूर्ण भारत के विभिन्न शहरों में अपनी सफलता के झंडा गढ़ चुकी मालाबार गोल्ड एंड डायमंड अब आपके शहर में आपके बीच उपस्थित है|