Spread the love

“ग्राहकों ने संतुष्टि जताई

Oplus_131072

रायपुर,

विश्व की प्रसिद्ध एवं चुनिंदा ज्वेलरी रिटेलर्स में अपना विशिष्ट मान रखने वाला मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने अपने प्रतिष्ठित मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के मेन रोड पंडरी में स्थित भव्य शोरुम में “ब्राइड्स ऑफ़ इंडिया” अभियान 29 दिसंबर 2025 को हुआ. ग्राहकों की भीड़ भरी गरिमामयी उपस्थित के बीच उत्पादों के नये कलेक्शंस का अनावरण कार्यक्रम एवं मॉडलों द्वारा फैशन शो में रैंप वॉक भी किया गया. यह अभियान उन गहनों को प्रदर्शित करता है जो हर दुल्हन की परंपरा,विरासत और उसकी व्यक्तिगत पहचान का सम्मान करते हैं. मालाबार गोल्ड एंड डायमंड के पंडरी स्थित शोरूम में आर्टिस्ट्री शो का प्रदर्शन चल रहा है. जहाँ दुर्लभ और प्रीमियम आर्टिस्टिक ज्वेलरी की एक अनूठी एवं विशाल रेंज का कलेक्शन रखा गया है. यहां आप अति दुर्लभ विभिन्न कैटेगरी की ज्वेलरी डिजाइन देख पाएंगे जो एक फ्लैगशिप शॉप में ही उपलब्ध होती हैं.पंडरी रायपुर स्थित मालाबार गोल्ड एंड डायमंड की शोरूम मैनेजर पूजा बाहेती चौरसिया ने बताया कि मालाबार गोल्ड एंड डायमंड दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा ज्वैलरी ब्रांड है. मालाबार गोल्ड एंड डायमंड ज्वेलरी शोरूम अन्य दूसरे ज्वेलरी शोरूम से अलग है क्योंकि हमारे इस शोरूम में पूर्व से लेकर पश्चिम तक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक प्राचीन डिजाइनों से लेकर आधुनिकतम डिजाइनों की ज्वेलरी उपलब्ध है. और यही कारण है कि आज इस भव्य शोरूम के शुभारम्भ के अवसर पर ग्राहकों का प्रतिसाद हमें प्राप्त हुआ है.वैवाहिक सीजन को ध्यान में रखते हुए ब्राइड्स ऑफ़ इंडिया कलेक्शन अभियान 18 जनवरी 2026 तक चलेगा. सभी ग्राहकों को आकर्षक विश्व शिक्षक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज में 30% तक की छूट एवं डायमंड की कीमत में भी 30% तक की छूट मिलेगी. मालाबार गोल्ड एंड डायमंड शोरूम में आर्टिस्ट्री शो 26 दिसंबर से जारी है. जिसमें गोल्ड, सिल्वर ज्वेलरी की अद्भुत कला एवं डिजाइनों का संगम देखा जा सकता है.इसी के साथ “माइन डायमंड शो” तथा “Men in Platinum” शो का भी आयोजन किया जा रहा है, जहां डायमंड की खरीदी पर ग्राहकों को 30% तक की छूट मिलेगी.आप सभी इस खास अवसर का लाभ उठायें. अवसर पर शोरूम में मैनेजर गण श्रीमती नोबी वर्गीस, अक्षय अजीत एवं रतीश जी भी उपस्थित थे. आप सभी ने अपने समस्त ग्राहकों को पूर्णरुपेण संतुष्ट किया.

Oplus_131072
Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *