Oplus_131072
Spread the love


सिका ने जीएसई बिलासपुर की टीम पर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की


आईआईई की टीम ने आरजीपीवी को 37 रनों से हराया

भिलाई,
ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं एस.सी. एंड सी.ए. के संयुक्त तत्वावधान में पंचम वर्ष डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता ’डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी – 2025 का आयोजन सेक्टर-1, भिलाई क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा है।

दिनांक 07.01.2026 को खेले गये प्रथम मैच का विवरण इस प्रकार हैः-
प्रथम मैच सिका एवं जीएसई बिलासपुर की टीमों के मध्य खेला गया। जीएसई बिलासपुर ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अपने निर्धारित ओवर में जीएसई बिलासपुर की टीम ने 7 विकेट खोकर 59 रन बनाए। रोहित ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 30 रन बनाए, जिसमें 02 शानदार छक्के शामिल थे। सिका की ओर से कपिल नायडू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 04 बहुमूल्य विकेट झटके। इसके जवाब में आईआईटी सिका की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में ही बिना विकेट खोए 60 रन बना लिए। इस प्रकार सिका की टीम ने 10 विकेट से मैच जीता। सिका के कपिल नायडू मैन ऑफ द मैच रहेे। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर द्वारा कपिल नायडू को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आडिनेटर शरद अग्रवाल एवं एम विजय कुमार थे।
द्वितीय मैच आईआईई एवं आरजीपीवी की टीमों के मध्य खेला गया। वीआईएसएल के ओए अध्यक्ष श्री अजय श्याम कुंवर द्वारा इन दोनों टीमों के बीच टांस कराया गया। आईआईई ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अपने निर्धारित 12 ओवर में आईआईई की टीम ने 4 विकेट खोकर 89 रन बनाए। मनोज ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 24 रन बनाए। इसके जवाब में आरजीपीवी ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 52 रन ही बना सकी। इस प्रकार आईआईई की टीम ने 37 रनों से मैच जीता। आईआईई की ओर से दिलीप साहू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 04 बहुमूल्य विकेट लिए। आईआईई के दिलीप साहू मैन ऑफ द मैच रहेे। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर एवं ओए कोषाध्यक्ष सौभाग्य रंजन साहू द्वारा दिलीप साहू को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आडिनेटर दिवाकर सिरमौर एवं प्रदीप राव थे।

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *