Oplus_131072
Spread the love

2026 के यह प्रथम साइकल रैली में बीएसपी साइकिलिंग पोलो क्लब एवं ओए-बीएसपी के पूर्व महासचिव परविन्दर सिंह के नेतृत्व में हुआ आयोजन

भिलाई,

भारतीय खेल प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा संचालित फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का बीएसपी साइक्लिंग क्लब, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ एवं बीएसपी सायकल पोलो क्लब के संयुक्त तत्वाधान मे भिलाई का वर्ष 2026 का पहला संस्करण आयोजित किया गया। यह रैली बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन प्रगति भवन से शुरू हुई, शहीद उद्यान, परिवार चौक से रेल चौक होते हुए मिराज सिनेमा चौक से होते हुए वापस प्रगति भवन पहुंची। इस आयोजन में प्रतिभागियों ने अत्यंत उत्साह का प्रदर्शन किया। रैली में लगभग 75 बच्चों के साथ बीएसपी साइक्लिंग क्लब, बीएसपी सायकल पोलो क्लब एवं साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। इस साइकल रैली में बीएसपी साइकिलिंग पोलो क्लब एवं ओए-बीएसपी के पूर्व महासचिव परविन्दर सिंह के नेतृत्व में साइकिलिंग की गई।

इस अवसर पर बीएसपी साइक्लिंग क्लब के अध्यक्ष एवं ओए अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार बंछोर ने सभी प्रतिभागियों को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस आयोजन में बीएसपी साइकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष एवं पूर्व ओए महासचिव परविंदर सिंह, महासचिव साइकिलिंग एसोसिएशन, छत्तीसगढ़, विनायक चन्नावर, एनआईएस कोच प्रतीक मनोध्या, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ दुर्ग के सदस्य श्री शशिकांत पांडे आदि उपस्थित थे।

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *