Oplus_131072
Spread the love

भिलाई,

अग्रसेन पब्लिक हाई स्कूल, कोहका भिलाई, जिला- दुर्ग द्वारा अपना 7वां वार्षिकोत्सव 2025-26 दिनांक 08 जनवरी को उज्जवल मंगल भवन, कोहका भिलाई में मनाया गया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ अग्रसेन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल एवं संचालिका डॉ. श्रीमती मंजुलता अग्रवाल द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने छत्तीसगढ़ के राज्यगीत की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा चौथी, पांचवी और छठवीं की छात्र- छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके बाद बाल कलाकारो ने अपने नन्हें- नन्हें पैरों से थिरकते हुये पुराने एवं नये गीतों का आनंद लेते हुये अपनी अपनी प्रस्तुति दी। इसके अलावा केजी-2 के बच्चों द्वारा पारिवारिक स्नेह को दर्शाया गया। साथ ही दिलों मे देश भक्ति की भावना को जगाते हुये “शहीद भगत सिंह जी“ के द्वारा देश की आजादी के लिये संघर्ष को और नारी शक्ति की मिसाल “ऑपरेशन सिंदूर“ को नाटक के माध्यम से दर्शाया गया। नाटक और हमारी धरोहर छत्तीसगढ़ी नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शको को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। साथ ही साथ बच्चों ने वेडिंग थीम, क्रिकेट वर्ल्ड कप और भारत के विभिन्न त्यौहार जैसे- होली, दिवाली, मकर संक्रांति, ईद, बैसाखी, राखी आदि त्यौहारों को अपने नृत्यों के माध्यम से शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावको का मन मोह लिया।

वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि माननीय श्री देवेन्द्र यादव (विधायक, भिलाई नगर) एवं अतिथि श्री अभिषेक मिश्रा (पार्षद, शांतिनगर) ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। संस्था के चेयरमैन द्वारा अतिथियों का शॉल, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह द्वारा स्वागत किया गया। अग्रसेन पब्लिक हाई स्कूल कोहका की प्राचार्या श्रीमती प्रीति नारखेडे ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट एवं भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा व्यक्त की।

अतिथियों एवं विद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा कक्षा के मेरिट छात्रों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अग्रसेन ग्रुप के चेयरमैन श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा सभी को आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षिकाओं एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ का स्मृति चिह्न एवं उपहार देकर सम्मान किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अग्रसेन ग्रुप के अतिरिक्त संचालक श्रीकांत दासगुप्ता, अग्रसेन प्रा आईटीआई भिलाई के प्राचार्य अश्वनी गौर, अग्रसेन प्रा आईटीआई धनोरा के प्राचार्य थानेंद्र राहंगडाले, अग्रसेन पब्लिक हाई स्कूल धनोरा की प्राचार्या शिवानी वर्मा एवं अन्य स्टाफ मेजबान के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *