
भिलाई,
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय संगठन के आह्वान पर भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशन में जिला भिलाई के द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर विविध सार्वजनिक स्थानों में जागृति अभियान चलाया जा रहा है । इस तारतम्य में महाविद्यालीन छात्रों को भी जागरूक किया जा रहा है।

नागरिक महाविद्यालय अहिवारा में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों व शिक्षकों के बीच अभियान चलाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि– श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा जी(विधायक–अहिवारा) थे तथा अध्यक्षता–श्री प्रेम लाल साहू जी (प्रवक्ता–भाजपा जिला भिलाई एवं अभियान संयोजक) ने किया। विशेष अतिथि के रूप में अभियान के सहसंयोजक भाजयुमो के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी– श्री अमित मिश्रा जी, श्री रविशंकर सिंह जी (भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य), श्री नटवर ताम्रकार जी(भाजपा जिला उपाध्यक्ष), श्री वरुण यादव जी(अध्यक्ष, भाजपा भिलाई–3 मंडल), श्री सतीश साहू जी( विधायक प्रतिनिधि), अभिषेक सिंह जी(अध्यक्ष, जन भागीदारी एवं प्रबंधन समिति), श्रीमती डॉ निशा जैन जी ( प्राचार्य), अनुज साहू जी (पार्षद), श्री ईश्वर शर्मा जी (पार्षद) व ज्ञानदास मानिकपुरी ( भाजपा जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी) थे ।

मख्य अतिथि श्री कोर्सेवाड़ा जी ने संबोधन ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के इस विशेष अभियान में हम सब की भूमिका होनी चाहिए इसके लिए हमें स्वदेशी वस्तुएँ को अपनाना होगा।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे प्रेम लाल साहू जी ने कहा कि हमारा देश अर्थ व्यवस्था में आगे बढ़ रहा है विश्व में तीसरी स्थान में आ रहा है, इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर पारदर्शी सिस्टम, युवाओं के स्किल को डेवलप कर आत्मनिर्भर बना रहें है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किताबी ज्ञान के साथ–साथ प्रैक्टिकल भी बने। काम मांगने वाले नहीं काम देने वाला बनो, तभी हमारा देश आत्म निर्भर बनेगा। कोरोना काल में मोदी जी साबित कर दिखाया देश में निर्मित दवाई से कराना से लड़े साथ ही विदेशों में भी दवाई सप्लाई किए ।
कार्यक्रम को रविशंकर सिंह जी व अमित मिश्रा ने भी संबोधित करते हुए वोकल फॉर लोकल पर जोर दिए।
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक सिंह ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य डॉ निशा जैन ने किया ।
इस अवसर पर श्रीमती लोकेश्वरी साहू, महेंद्र साहू, निर्मेश मिश्रा, शुभम ताम्रकार, देवेंद्र कोसरे सहित महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर गण व बड़ी संख्या में छात्र– छात्राएं उपस्थित थे ।