Oplus_131072
Spread the love

छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष के.आर.शाह ने बताया कि परिषद की जिला शाखा दुर्ग अध्ययन पद पर चन्द्रभान सिंह ठाकुर को नियुक्त किया गया है। परिषद के युवा प्रभाग में श्री अविनाश भरकम को जिला अध्यक्ष एवं महिला प्रभाग जिला अध्यक्ष पद पर श्रीमती दिनेश्वरी अर्थ को नियुक्त किया गया। शाह ने बताया कि नवम्बर 25 में आदिवासी विकास परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी पुनर्गठन पश्चात राज्य के सभी जिलों में जिला शाखाओं का गठन किया गया है जिसमें संगठन निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 29 जनवरी को रायपुर में स्थापना दिवस समारोह-का आयोजन किया जा रखा है, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सहित नवगठित जिला कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह-सम्पन्न होगा। इसी दिन अदिवासी विकास परिषद अपना छः सूत्रीय कार्य एजेंडा घोषित कर समाज हित में कार्य करने का संकल्प लेगा। इसमें प्रमुख एजेंडा यह रहेगा सन 2000 से अब तक प्रदेश के सभी जिलों में जेल में जितने भी अनुसूचित जनजाति वर्ग के महिला और पुरुष है और वे जमानत नहीं कर पा रहे है सजा पूरी होने के बाद भी कुछ प्रक्रिया को नहीं करने के कारण आज भी जेलों में बंद है उनको जमानत दिलवाने का एवं जेल से बाहर निकलने का काम कमिटी करेगी. पत्रवार्ता में प्रदेश उपाध्यक्षा श्रीमती चन्द्र कल तारम, प्रदेश महामंत्री युवाराज अकर प्रदेश कोषाध्यक्ष शान्तनू मरकाम, आर. शाह प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी एवं समाज के कई लोग भी उपस्थित थे.

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *