Oplus_131072
Spread the love

युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की 164 सी जयंती पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद बिरादर एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी अंतिम जैन जी के मार्गदर्शन में इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन छत्तीसगढ़ द्वारा सेक्टर भिलाई 9 शारदा पब्लिक स्कूल के सभागार से प्रारंभ हुई।

जो 25 जनवरी रथ सप्तमी तक सतत अन्य राज्य के जिलों में स्थित शालाओं महाविद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन किए जाएंगे।

उक्त आशय की जानकारी इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के स्टेट कन्वीनर मनोज ठाकरे ने अभियान के उद्देश्य के बारे में बताया 5000 वर्ष पुरानी सूर्य नमस्कार की परंपरा हमारे शरीर और जीवन को नहीं ऊंचाई प्रदान करती है हमारा शरीर ऊर्जावान बनता है

सूर्य नमस्कार की 12 क्रियाएं आलस्य से दूर रखकर व्यक्ति को स्वस्थ और ऊर्जावान बनता है।

सामूहिक सूर्य नमस्कार अभियान का उद्घाटन प्रातः 10:00 बजे स्वामी विवेकानंद जी की पहले चित्र पर गायत्री मंत्र एवं मंगल शंख ध्वनि के मध्य दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि दिनेश सिंह एवं श्रीमंती ममता साहू योग गुरु आदित्य टंडन एवं योगाचार्य बिसेन संगीत के कलाकार मिथुनदास ध्यान कला केंद्र की सुश्री नीता चौरसिया, द्वारा किया गया।

आज विशेष रूप से स्वामी विवेकानंद जी की 164 वीं जन्म जयंती के अवसर पर मां शारदा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक पैदल मार्च रैली निकाली जिसमें स्वामी विवेकानंद अमर रहे वंदे मातरम भारत माता की जय नारा लगाकर स्वामी जी के चित्र को लेकर सेंट्रल एवेन्यू पर भ्रमण किया, आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दिनेश सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में कहा स्वामी जी ने कहा उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य न प्राप्त हो जाए ।

विगत 12 वर्षों से भारत की हीनहीं विदेश की धरती पर भी जाकर प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के महत्व को जागरूकता के माध्यम से आयोजन के माध्यम से आगे बढ़ा रहा है यही देश की सेवा है और भारत तभी विकसित होगा जब हमारे नौजवान स्वस्थ होंगे स्वस्थ एवं समर्थ भारत के निर्माण के लिए सूर्य नमस्कार आसन एवं योग की आवश्यकता है।

तद उपरांत, योग गुरु ममता साहू एवं योगाचार्य बिसेन जी, आदित्य टंडन सहज नेचुरोपैथी केंद्र की प्रमुख डॉ निर्मला गुप्ता के द्वारा सूर्य नमस्कार के महत्व की जानकारी दी और सामूहिक सूर्य नमस्कार की शुरुआत 6 सदस्य टीम द्वारा सभागार में उपस्थित 232 छात्र-छात्राओं को सभी 12 क्रियाएं भौतिक रूप से स्वयं एवं छात्रों से करवाई।

सूर्य नमस्कार ताड़ासन वृक्षासन प्राणायाम जिन में प्रमुख 12 आसान थे ।

आयोजन के अंत में आयोजन के संयोजक मनोज ठाकरे द्वारा प्रमुख अतिथि बीजेपी छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक एनजीओ प्रकोष दिनेश सिंह एवं पतंजलि प्रांत महिला प्रमुख ममता साहू एवं मां तुलजा भवानी योग केंद्र के प्रमुख जे आर बी बिसेन जी को सूर्य नमस्कार का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया एवं सामूहिक सूर्य नमस्कार करने वाले फैकल्टी सूची बबीता आरसी वर्मा कावेरी चौधरी रूही साहू को इंटरनेशनल नेचुरोपैथी की शर्ट उपहार स्वरूप दी गई।

सामूहिक सूर्य नमस्कार के आसनों के बाद छात्रों के चेहरों पर एक उत्साह एवं जोश दिखाई दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश सिंह जी, योग गुरु ममता साहू, योगाचार्य बिसेन, गीत विदन कला केंद्र के मिथुन दास आयोजन संयोजक मनोज ठाकरे, सहज नेचुरोपैथी योग केंद्र दुर्गा की संचालिका डॉक्टर डॉक्टर निर्मल गुप्ता,मार्शल आर्ट अकादमी से संगीता लहरी, किशोर कनोजे, नेचुरोपैथिस्ट डॉक्टर निर्मल गुप्ता योग नेचुरोपैथीस्ट आदित्य टंडन, आशीष गोरहा, मां शारदा पब्लिक स्कूल प्राचार्य डॉक्टर समय रेखा सारंगी सुश्री चौरसिया उप प्राचार्य सुश्री साहू, प्रशांत क्षीरसागर, किशोर कनोजे, फोटोग्राफर मोहन योगाचार्यविनोद राय,, के अलावा मां शारदा पब्लिक स्कूल के 271 छात्र-छात्राएं एवं शाला के प्रबंधक द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार में भाग लिया ।

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *