oplus_1056
Spread the love
oplus_1056

छत्तीसगढ़ अंचल की mrs इंडिया 2023, mrs यूनिवर्स 2023 व कोसी एयरो क्लब एंड रिजॉर्ट की प्रोपराइटर कंचन गुप्ता ने इस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए बताया कि हमारी संस्था बेजुबान जानवरों के लिए पिछले एक वर्ष से रेडियम वाले एवं सहूलियत वाले पट्टे शहर वासियों को निशुल्क वितरण कर रहे हैं. हमारे एयरो क्लब एंड रिसोर्ट में आने वाले लोगों को भी हम निशुल्क यह पट्टे प्रदान कर रहे हैं. हमारी संस्था ने अब तक 10000 से अधिक यह पट्टे कुत्ते गायों एवं बेजुबान जानवरों के लिए उनके गले में बांधने के लिए वितरित किए जा चुके हैं. हमारा यह क्रम आगे भी जारी रहेगा. संस्था का उद्देश्य है कि बेजुबान जानवर सुरक्षित रहें और दुर्घटना से उनका बचाव हो सके. इसलिए हमारी संस्था रेडियम वाले पट्टे वितरित कर रही है. हमारे इस परोपकारी कार्य की आम जनमानस में काफी प्रशंसा भी हो रही है. की कोई संस्था बेजुबान जानवरों के लिए आगे तो आई.

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *