
3 दिन के अंदर जांच अधिकारी मुझे सोंपेगा अपनी रिपोर्ट
दुर्ग,
मीडिया में चली खबरों के मुताबिक पुलिस वाले पार्टी करने के दौरान आपस में ही भिड़ गये. घटना 12 जनवरी 2026 रात की बतलाई जा रही है. इसमें एक बर्खास्त सिपाही एवं थानेदार शराब पीने की बात को लेकर कहा सुनी दोनों के बीच हो गई. और शहर में चर्चा सरगर्म है कि गोली भी चली है. जिसमें कोई भी हताहत नहीं है और इसकी पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं. बाजार में गोली चलने की बात चारों ओर चर्चा में है. और इसकी भनक रायपुर के पुलिस मुख्यालय के डीजीपी कार्यालय तक पहुंच चुकी है. डीजीपी कार्यालय के फोन भी दुर्ग पुलिस के बड़े अधिकारियों को वास्तविक घटना क्या हुई है, की जानकारी के लिए आ रहे हैं. वही इस पूरे मामले में हमारे प्रतिनिधि ने एमएससी विजय अग्रवाल से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि कि ग्रामीण एडिशनल एसपी मणि शंकर चंद्रा इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. मुझे दो-तीन दिन में वह जांच रिपोर्ट सौंपेंगे. वहीं दूसरी तरफ जांच अधिकारी मणि शंकर चंद्रा से भी इस संबंध में जानकारी चाहिए गई तो उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में चली खबरों के मुताबिक मैं इस मामले की जांच में जुट गया हूं. घटना हुई भी है या नहीं हुई, इसकी भी जांच की जा रही है. घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज था कि नहीं उसको भी टटोला जा रहा है. बहरहाल दुर्ग पुलिस के पास इस घटना का कोई भी सीसीटीवी फुटेज या वास्तविक घटना की जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है. दुर्ग पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हो सकता है कि यह खबर एक फेक न्यूज़ भी हो.