
दुर्ग
छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई दुर्ग एवं सिख युथ सेवा समिति भिलाई के सहयोग से तीन दिवसीय गुरमत समागम के लिए संत बाबा रणजीत सिंह टंडारिया वाले कल दोपहर भिलाई पहुंच रहे हैं छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल एवं सचिव गुरुनाम सिंह ने बताया कि इस महान गुरमत समागम को लेकर दुर्ग भिलाई की संगत काफी उत्साहित है
यह आयोजन 15-01-2026 से16-01-2026 शाम 7 बजे से 11बजे रात तक एवं 17-01-2026 सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक
एवं 17-01- 2026 को विशेष रूप से अमृत संचार का आयोजन सुबह 10:00 बजे से गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जन देव हाउसिंग बोर्ड मे होगा
समागम का आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जन देव जी हाउसिंग बोर्ड के पीछे ग्राउंड में होगा
जिसमें पहले 2 दिन की संध्या के प्रोग्राम में 13 गुरुद्वारों की संगत सहित कम से कम 15, 000 संगत के आने की संभावना है एवं आखिरी दिन 17-01-2026 दोपहर के प्रोग्राम में 25 से 30000 संगत आने की संभावना है.
संगत की सेवा संभाल का ध्यान रखते हुए कम से कम 500 से 600 वालंटियर (सेवादार) होंगे एवं गाड़ी पार्किंग व्यवस्था का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है जिसमें लंगर की व्यस्था गुरुद्वारा हाउसिंग बोर्ड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा की जाएगी एवं अन्य व्यवस्था सरदार जसपाल सिंह,विक्रमजीत सिंह, हरपाल सिंह हैप्पी द्वारा संचालित की जाएगी है.
इस प्रोग्राम के विशेष सहयोगी, सिख युथ सेवा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू,, मलकीत सिंह, जसवंत सिंह सैनी, बलजीन्दर सिंह कलेर,जसबीर सिंह सैनी, पलविंदर सिंह रंधावा,, गुरमीत सिंह गांधी,तजिंदर सिंह हुँदल,,हरपाल सिंह,रहेंगे.