

भिलाई,
छत्तीसगढ़ सिख पंचायत एवं यूथ सिख सेवा समिति, भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जन देव जी, हाउसिंग बोर्ड में भव्य रूप से “गुरु मान्यो ग्रंथ चेतना समागम” का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर संत श्री बाबा रणजीत सिंह जी खालसा ‘ढडरियांवाले’ का सान्निध्य प्राप्त हुआ।


कार्यक्रम में यूथ सिख सेवा समिति, भिलाई के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह जी विशेष रूप से सम्मिलित हुए। समागम के दौरान सिख समाज की सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाने के लिए यूथ सिख सेवा समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह जी, कोषाध्यक्ष श्री मलकित सिंह जी एवं महासचिव श्री जसवंत सिंह सैनी जी को बाबा रणजीत सिंह जी खालसा द्वारा सरोपाव भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंच से बाबा रणजीत सिंह जी खालसा ‘ढडरियांवाले’ ने यूथ सिख सेवा समिति द्वारा सिख समाज के उन लोगों की घर वापसी की अपील पहल की सराहना की, जो विभिन्न कारणों से अन्य धर्म-पंथों में धर्मान्तरित हो चुके हैं। उन्होंने सिख समाज से इस विषय पर जागरूक होने एवं समाज को एकजुट रखने की अपील की।

कार्यक्रम में यूथ सिख सेवा समिति के अनेक सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।