
सीडीओ कंपनी नहीं दे रही है वेतन
भिलाई,
बीएसपी टाउनशिप एवं टीए बिल्डिंग में सीडीओ सिक्योरिटी के अंतर्गत कार्यरत सिक्योरिटी गार्डों को नवंबर माह का वेतन अभी तक नहीं मिल पाया है. गार्डों का कहना है कि हर बार उन्हें 20 तारीख के बाद ही वेतन दिया जाता है, जिससे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके पूर्व अक्टूबर माह का वेतन का भुगतान दिसंबर महीने में किया गया था. इसके विपरीत दूसरे सिक्योरिटी एजेंसी टारगेट सिक्योरिटी सर्विस द्वारा अपने गार्डों का नवंबर माह का वेतन 22 दिसंबर को भुगतान किया गया था. जिससे दोनों एजेंसियों के मध्य स्पष्ट अंतर सामने आ रहा है.
गार्डों ने यह भी आरोप लगाया है कि सत्र 2023-24 एवं सत्र 2024-25 के दौरान दिवाली के अवसर पर दिया जाने वाला बोनस ठेकेदार द्वारा अब तक नहीं दिया गया है. वही टारगेट सिक्योरिटी सर्विस में कार्यरत गार्डों का 11 अप्रैल 2020 से 10 दिसंबर 2023 तक का लगभग 3 वर्ष 7 माह से अंतिम भुगतान एवं बकाया बोनस भी रुका हुआ है.
इस मामले में जीएम हॉर्टिकल्चर डॉ नवीन कुमार जैन द्वारा प्रतिदिन शाम तक वेतन आने का आश्वासन दिया जा रहा है. जबकि ठेकेदार अंजनी कुमार द्विवेदी का कहना है कि कई महीनो के बिल पास नहीं हुए हैं, जब तक बिल पास नहीं होंगे तब तक वेतन का भुगतान संभव नहीं है. गार्डों में इस स्थिति को लेकर भारी रोष व्याप्त है.
