Spread the love


सनफ्लावर इंग्लिश स्कूल, पंच पीपला में विसावदर के पेरेंटिंग कोच, एजुकेटर और मोटिवेटर मुकेश छतानी के मैनेजमेंट में एक सेमिनार हुआ। इस ब्रिज ऑफ इमोशंस प्रोग्राम में बड़ी संख्या में पेरेंट्स और स्टूडेंट्स मौजूद थे। स्टूडेंट्स-टीचर्स और पेरेंट्स के साथ आज के समय में बच्चे के मन पर पड़ने वाले असर, स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर्स की अलग-अलग भूमिकाओं पर खास बातचीत पेश की गई। मास्टर ऑफ सेरेमनी के तौर पर मुकेश छतानी ने स्कूलों की खास भूमिका और स्कूल की एक्टिविटीज पर रोशनी डाली। स्कूल के सफल पुराने स्टूडेंट्स की यादें पेरेंट्स को दी गईं। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए स्कूल के मैनेजिंग ट्रस्टी रूपेशभाई कपाड़िया और नितिनभाई वेकारिया के गाइडेंस में और प्रिंस गोंडालिया के साथ टीचर्स हार्दिक भाई और वररिया रसिंगभाई और स्कूल स्टाफ भाई-बहनों ने कड़ी मेहनत की। पूरे प्रोग्राम के अनाउंसर के तौर पर मकवाना मित्तल और गोहेल पूजा ने स्टेज पर सुंदर शब्दों से पूरे प्रोग्राम को मैनेज किया। स्टेज मैनेजमेंट कमिटी में स्टूडेंट्स दक्ष वरसानी और उदय खुमान की टीम ने बहुत अच्छा काम किया।

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *