Oplus_131072
Spread the love
Oplus_131072

भिलाई,

हज़रत बाबा अब्दुल रहमान शाह काबुली र.अ. का तारीखी 124वा उर्स पाक को हर हर साल की तरह इस साल भी मनाया बड़ी धूम धाम के साथ मानया जायेगा. बैठक रविवार 18/01/2026 को रखी गयी थी. जिसमे बाबा अब्दुल रहमान शाह काबुली के उर्स के मौके पर शाबान उर्स पाक कमेटी की और से कार्यक्रम के लिए रूप रेखा तय कर चर्चा हुई. जिसमे हर साल की तरह इस साल भी 14.15. 16फरवरी 2026 को मनाया जायेगा. जिसमे एक दिन प्रवचन का कार्यक्रम होगा.जिसमे पैगमबर साहब के वंशज और बाहर से बड़े उलेमा एवं दुर्ग जिले के सभी उलेमा उपस्थित होंगे. इस वर्ष दुर्ग शहर के ही नहीं बल्कि पुरे प्रदेश से मुश्लिम समाज एवं अन्य समाज के लोग उर्स के कार्यक्रम मे उपस्थित होंगे. और साथ ही साथ एक दिन क़व्वाली का भी आयोजन की जायेगा. जिसमे हिंदुस्तान के मशहूर फनकार इस कार्यक्रम मे उपस्थित होंगे. इसके साथ ही साथ भव्य लंगर किया जायेगा. कार्यक्रम की बैठक मे शाबान उर्स पाक कमेटी के सदर अफ़ज़ल हुसैन, आफताब रब, भाजपा युवा नेता इकराम कुरैशी, मोहम्मद सिराजुद्दीन, मोहम्मद खालिक, गुल्ला भाई, मोहम्मद आवेज, नारायण भाई, भागवत, यादव, अश्वनी ठाकुर, अलोक शिवहरे, गोकुल सिन्हा,हामिद खान, नासिर भाई, महफूज आलम,साबिर पवार,समाज के विशेष लोग उपस्थित हुए।

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *